Hera Pheri 3 Shooting Update: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर जोकि बाबू राव के नाम से मशहूर एक्टर हैं, वो एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल हि में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने और प्रियदर्शन के रिश्तों के बारें में बात की।
उन्होंने कहा कि- “बहुत कुछ हुआ है, लेकिन प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। घाव भर गया है, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं।”
फिल्म से किनारा करने पर हुआ था विवाद…
इस साल की शुरुआत में परेश रावल ने प्रियदर्शन की फिल्म से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया था। उनके अचानक बाहर हो जाने से अक्षय कुमार सदमे में आ गए थे। इसके बाद खबरें आईं कि प्रोडक्शन को आर्थिक नुकसान हुआ और अक्षय ने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। हालांकि, परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दिया था और अपने हटने की वजह को वाजिब बताया था।
HERA PHERI 3 BEGINS IN 2026
“It’s a work in progress. We’ll start shooting for #HeraPheri3 in February-March next year. A lot has happened but that hasn’t soured my relationship with #Priyadarshan. Aise rishta kharab nahi hota hai.”- #PareshRawal#AkshayKumar #SunielShetty pic.twitter.com/8vwxfYLZTp
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) September 15, 2025
शूटिंग शेड्यूल पर बड़ा खुलासा…
अब सभी मतभेद खत्म हो चुके हैं और परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च 2026 में शुरू होगी।
बाबूराव स्पिन-ऑफ पर बोले परेश…
एक्टर ने बताया कि – ” एक फिल्म सबकी वजह से बनती है । मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अकेले चल पाएगा। आपको श्याम और राजू की भी जरूरत पड़ेगी। मैं लालची एक्टर नहीं हूं। मैं बेवकूफ भी नहीं हूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है । अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो उसमें श्याम और राजू का होना ज़रूरी है।”
HERA PHERI 3 BEGINS IN 2026
“It’s a work in progress. We’ll start shooting for #HeraPheri3 in February-March next year. #AkshayKumar pic.twitter.com/4UsL6Goqfd
— FILMY UPDATE OFFICIAL (@FarazAn03488273) September 16, 2025
फैंस में जबरदस्त उत्साह…
‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की वापसी से दर्शक बेहद खुश हैं। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही उनकी पसंदीदा कॉमेडी सीरीज की तीसरी किस्त फ्लोर पर जाएगी।
परेश रावल का वर्कफ्रंट…
परेश रावल जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
