संजय लीला भंसाली सिनेमाघरों में अपने काम का जादू चला रहे थे, उन्होंने पहली बार OTT की दुनिया में कदम रखा, तो वहां भी उनका जादू चल रहा है। हालिया आई उनकी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ द डायमंड बाजार’ से उन्होंने फिर से खुद को साबित किया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जब से ‘Heeramandi’ रिलीज हुई तब से इसकी बातें हो रही है।
Heeramandi: एक तरफ जहां इस सिरीज का तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके स्टार ट्रोल हो रहे है।
Contents
Heeramandi के सितारें
Heeramandi: संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई।इस मल्टी स्टारर वाली वेब सीरिज में कई सारे सितारे एक साथ नजर आए। इसमें आपको सोनाक्षी,फरदीन खान, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला,शेखर सुमन और ऋचा जैसे सितारे है।
Read More: hybrid pitch: भारत की पहली बार hybrid pitch धर्मशाला में बनी
संजय लीला भंसाली क्यों हो रहे ट्रोल
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ हर तरफ हल्ला मचा रही है। इसी बीच अब रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हीरामंडी के प्रीमियर इवेंट में ये सारे सितारे नजर आए थे, लेकिन इस दौरान जो कुछ हुआ वो बेहद हैरान करने वाला था। रेडिट पर वायरल हो रहा वीडियो हीरामंडी के प्रीमियर इवेंट का है संजय पूरी कास्ट के साथ पोज देते हुए नजर आते हैं. तब ही ऋचा चड्ढा वहां पहुंचती हैं और उनके को स्टार उन्हें वापस आने और फोटो खिंचवाने के लिए कहता दिखता है. इसके बाद ऋचा को डायरेक्टर से मिलने और फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जाता है।
Heeramandi: संजय ने ऋचा को किया इग्नोर
Heeramandi के प्रीमियर इवेंट में जब फोटों के लिए सभी स्टार ने पोज दिए तो, संजय लीला भंसाली ऋचा को थोड़ा पीछे होने को कहा, और उनकी भांजी शर्मिन सेगल को आगे कर दिया हैं। इसके बाद ऋचा साइड में चली गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है और डायरेक्टर के साथ उनकी भांजी को भी ट्रोल कर रहे है।
Heeramandi: करण जोहर से कम नहीं संजय
Heeramandi: वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है, यह तो करण जोहर से कम नहीं है। वीडियो के वायरल होने पर लोग संजय और शर्मिन की आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि संजय ने भांजी को आगे लगाने के लिए ऋचा को अपने से दूर किया। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है, क्योंकि ये भी करण जौहर से कम नहीं हैं, बस उसका टॉक शो है, इसलिए वह हाइलाइट होता है’।
Read More: Rohit Sharma 2024: हैदराबाद के खिलाफ जीतने के बाद भी छलके हिटमैन के आंसू, जानिए क्या है पूरा मामला
‘आलमजेब’ क्यों हुई ट्रोल
Heeramandi: लाहौर के हीरामंडी की कहानी में संजय लीला भंसाली ने भांजी शर्मिन सेगल को अहम रोल दिया। ‘हीरामंडी’ में शर्मिन ने आलमजेब का किरदार निभाया। पहले से आखिरी एपिसोड तक इस किरदार को खूब हाइलाइट किया गया है। आलमजेब की कहानी तो दिलचस्प है, लेकिन शर्मिन की अदाकारी ऑडियंस को खास पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर शर्मिन को खूब ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकी पूरी सिरीज में अनके एक जैसे एक्स्प्रेशन रहे है। जो ऑडियंस को पसंद नहीं आया।
भंसाली पर लगे नेपोटिज्म के आरोप
Heeramandi: बात सिर्फ शर्मिन की परफॉर्मेंस की नहीं, बल्कि संजय लीला भंसाली पर भी नेपोटिज्म का आरोप लग रहा है। लोग कह रहे हैं कि शर्मिन को नेपोटिज्म की वजह से ये किरदार मिला। नफरत भरे कमेंट्स के बाद शर्मिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स को बंद कर दिया है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने मामा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उसमें उनका कमेंट सेक्शन बंद है।