‘Heer Express’ Trailer Out: बॉलीवुड की फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर 15 जुलाई यानि की आज रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से दिविता जुनेजा अपना डेब्यू कर रहीं हैं, जो की लीड रोल में हैं। ट्रेलर में इमोशन, प्यार, ड्रामा और संघर्ष सब देखने को मिलता है। इसमें हीर की जर्नी पर ज्यादा फोकस किया गया है।
Read More: Khesari Lal New Song Viral: खेसारी लाल ने इस एक्ट्रेस के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल…
‘हीर एक्सप्रेस’ सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि परिवार, सपनों और संघर्ष की गहराई से जुड़ी एक कहानी है, जो दर्शकों को हंसी के साथ-साथ भावनाओं से भी जोड़ने का वादा करती है।
क्या है फिल्म की कहानी…
एक चुलबुली लड़की हीर की जर्नी को साफ दर्शाता है।

और ट्रेलर की शुरुआत आशुतोष राणा वॉच पहनते हुए एक डायलॉग बोलते हैं- ‘ये वो घड़ी है हीर, जिसे पहनकर मैं अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ने इंडिया से सात समंदर पार आया था।’ और हीर का किरदार निभा रही दिविता की घोड़े से एंट्री होती हैं।


इसके बाद लंदन से एक लेडी एक कुक ढ़ूढने इंडिया आती है, और हीर के हाथ का खाना उसे पसंद आता है, वो उसे लंडन ले जाती हैं। और वो वहां अशुतोष राणा के घर पहुंच जाती है,

फिर उसकी मुलाकात लंदन में भारतीय लड़के से होती है, जिसका नाम रॉनी होता है, उससे उसकी दोस्ती हो जाती है। फिर हीर मुसीबतो में फसती रहती हैं। रॉनी उसकी हेल्प करता है, और दोनों को एक – दूसरे से प्यार हो जाता है।



तब रॉनी एक डायलाग कहता है कि-
‘तू लंदन सेफ बनने आई है या गॉड फादर’ कुछ देर बाद दूसरा डायलॉग बोलता है कि- ‘कमाल है का है न ऊपर वाले का टिंडर बिना राइट स्वाइप के राइट मैच करा देता है।’

आगे हीर को काफी संघर्ष झेलना पड़ता है, हीर और अशुतोष राणा का जरुर कोई कनेक्शन है, वो क्या होगा फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

फिल्म की स्टार कास्ट…
‘हीर एक्सप्रेस’ फिल्म से दिविता जुनेजा अपना डेब्यू कर रहीं हैं और उनके अपोजिट एक्टर प्रीत कमानी लीड रोल में दिखाई देंगे इसमें आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक और डायरेक्टर उमेश शुक्ला भी नजर आते हैं।

फिल्म की रिलीज डेट….
फिल्म के डारेक्टर और राइटर उमेश शुक्ला है, जो कि फिल्म ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ फेम नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा इस कहानी को संजय ग्रोवर और दिव्यांशु रावत ने लिखा है।
जबकि इसे प्रस्तुत किया है ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, मैरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप ने। यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
