Harbhajan Singh Statement: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर लोगों में खूब गुस्सा है। इसको लेकर हर कोई बयान दे रहा है। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के अलावा क्रिकेट जगत से जुड़ी कई हस्तियां इस घटना पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है और कहा की मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही ऐसे सख्त कदम उठाए जाएं कि कोई व्यक्ति दोबारा ऐसा घिनौना अपराध करने के बारे में ना सोचे।
Read More- Ken Betwa Link Project: दिल्ली से CM मोहन यादव की सौगातें
भज्जी का बयान
बतादें कि हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। एएनआई अनुसार हरभजन ने कहा कि महिला सुरक्षा बहुत अहम मुद्दा है। जिसपर संसद में चर्चा होनी चाहिए है। इसके बाद उन्होंने कहा, “महिला सुरक्षा हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। इस मुद्दे को लेकर अलग कानून बनाया जाना चाहिए। और संसद में भी इस विषय पर जरूर चर्चा होगी। इसके बाद उन्होंने आगे कहा मेरा मानना है कि एक नया कानून लाया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटना होती रहीं तो हम कैसे कह पाएंगे कि भारत मां और बहनों के लिए सुरक्षित है।”
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Harbhajan Singh Statement: कानून पर कही ये बात
उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि जिस डॉक्टर छात्रा के साथ ये दुखद घटना हुई, वो भी सबकी बेटी है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और राजनीति को इससे दूर ही रखा जाए तो ही बेहतर है। भज्जी का का मानना है कि एक ऐसा कानून लाया जाना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत को करने से पहले हजार बार सोचे।