Harbhajan Appeal Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी, जिसमें पहला मुकाबला जिसमें पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत का पाकिस्तान से 14 सितंबर को मुकाबला होगा लेकिन क्या ये मुकाबला होगा, क्योकि हाल हि में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, ऐसे में ये आशंका बनी हुई है कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगा या नहीं। इस संशय के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की अपील की है।
Read More: Asia Cup 2025 Schedule: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत, जानें पूरा मैच शेड्यूल…
आपको बता दें कि, इस बार का टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE)में होगा। कुल 19 मैचों का यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 11 मुकाबले अबू धाबी में होंगे।
आखिर पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कहा कि – “खून और पानी एक साथ हीं बह सकते। हम उनको इतनी अहमियत क्यों देते हैं?…”

हरभजन ने आगे कहा कि-
“टीम को समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। हमारे बॉर्डर पर जो सैनिक खड़े रहते हैं, जिनके परिवार उन्हें महीनों तक नहीं देख पाते, कभी-कभी वे देश के लिए अपनी जान तक दे देते हैं और वापस नहीं आते , उनका बलिदान हमारे लिए बहुत बड़ा है। इसके मुकाबले में एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।”
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया था इंकार…
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल 31 जुलाई को खेला जाने वाला था। लेकिन यह मैच रद्द कर दिया गया, जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की रेस से बाहर हो गई थी, वहीं पाकिस्तान टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई थी।
WCL ने एक्स पर सेमीफाइनल से हटने की दी थी जानकारी…
WCL ने X पर लिखा कि-
“हम हमेशा खेल की ताकत पर भरोसा करते हैं। हालांकि, जनभावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। आखिर हम जो कुछ भी करते हैं, अपने दर्शकों के लिए ही करते हैं। हम भारत चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी का भी सम्मान करते हैं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच का मैच रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में जाएगा।”

स्पॉन्सर कंपनी ने बुधवार को सेमीफाइनल से हटने का किया था ऐलान…
स्पॉन्सर कंपनी ने लिखा कि-
‘हम WCL में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकता।’
‘ईजमाई ट्रिप भारत के साथ खड़ा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।’
Semi – Finals Update ! pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 30, 2025
भारत के पास एशिया कप की सबसे ज्यादा ट्रॉफी…
सबसे ज्यादा एशिया कप की ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की है, इसके बाद श्रीलंका ट्रॉफी जीतने में दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान तीसरे नंबर पर भारत ने एशिया कप में 8 बार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की और श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती वहीं पाकिस्तान ने महज 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।
