Dhruv NG Helicopter India: भारत के सिविल एविएशन सेक्टर में बड़े बदलाव की संभावना है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव-नेक्स्ट जेनरेशन (ALH Dhruv-NG) की पहली आधिकारिक उड़ान की तैयार कर ली है।
Dhruv NG Helicopter India: सिविल एविएशन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HAL लंबे समय से भारत की सशस्त्र सेनाओं के लिए ध्रुव हेलीकॉप्टरों का निर्माण कर रही है। लेकिन, अब जो Dhruv-NG उड़ान भरने वाला है, वह सिविल एविएशन के लिए है, जिससे HAL को काफी उम्मीदें हैं।
Honoured to flag off a defining lift-off for India’s civil aviation ecosystem. The inaugural test flight of HAL’s Advanced Light Civil Helicopter ‘Dhruv NG’ marks a major Atmanirbharta milestone.
A Made-in-India rotary-wing for civil and commercial operations is a proud… pic.twitter.com/PGQ5nl5rBz
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 30, 2025
Dhruv NG Helicopter India: Dhruv-NG को हरी झंडी
केंद्रीय सिविल एवएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने नेक्स्ट जनरेशन सिविल हेलिकॉप्टर ध्रुव NG को हरी झंडी दिखाई। HAL से उड़ान भरने से पहले, मंत्री नायडू हेलीकॉप्टर के सिस्टम और फीचर्स की जानकारी लेने के लिए पायलट के साथ कॉकपिट में भी बैठे। अधिकारियों के मुताबिक ध्रुव NG, 5.5-टन, हल्का ट्विन-इंजन, मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर है जिसेमुश्किल जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है
आम नागरिक करेंगे सफर
ध्रुव हेलिकॉप्टर अब तक सिर्फ सशस्त्र बलों की जरूरतें पूरी करता रहा था। लेकिन अब आम नागरिक भी इसमें सफर कर सकेंगे। इसका मकसद मेडिकल इमरजेंसी, पर्यटन, दूरदराज के इलाकों की कनेक्टिविटी और आपदा राहत क्षेत्रों में सेवाओं को बढ़ाना है। इससे पहले, सेना ध्रुव हेलिकॉप्टर का पहाड़ों, रेगिस्तान और समुद्री इलाकों में अपने ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल करती थी।
Also Read-Helicopter crash : पोरबंदर में रेस्क्यू हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट और एक गोताखोर लापता
भारत में सिविल हेलिकॉप्टरों की संख्या बहुत कम
बता दे कि भारत में सिविल हेलिकॉप्टरों की संख्या बहुत कम है। पूरे देश में करीब 300 से 400 सिविल हेलिकॉप्टर ही ऑपरेट हो रहे हैं। बड़ी आबादी और भौगोलिक विस्तार को देखते हुए भारत में इस सेक्टर को बढ़ाने की काफी संभावना है।
Also Read-छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ा तोहफा, रायपुर में रेल संचालन क्षमता होगी दोगुनी
