Magnus Carlsen Video Viral: वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दौरान भारत के दिग्गज चेस प्लेयर अर्जुन एरिगैसी ने दुनिया के नंबर – 1 चेस प्लेयर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया, जिसके बाद कार्लसन का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने गुस्से से टेबल पर हाथ पटका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Carlsen का वीडियो वायरल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कार्लसन और अर्जुन एरिगैसी के बीच चेस खेला जा रहा था, जिसमें जैसे ही मैच खत्म हुआ। कार्नसन ने जोर से टेबल पर हाथ पटका और वहां से उठ गए फिर वापस लौटे और अर्जुन से हाथ मिलाया और चले गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
🇳🇴 Magnus Carlsen fumbles his Queen!
❗No, it’s not AI generated.
Round 9 | FIDE World Blitz Championships 2025#Rapid Blitz #Doha pic.twitter.com/j8P0FgfhHi
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 29, 2025
इस वीडियो को फिडे और चेस कम्युनिटी की ओर भी एक्स पर यह वीडियो शेयर किया गया।
कैमरामैन को भी दिया धक्का
ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भी जब मैग्नस कार्लसन को व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार मिली थी। तब उन्होंने वहां से बाहर निकलते हुए एक कैमरा पर्सन को गुस्से में धक्का दिया था, इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
👀👀👀
🇳🇴 Magnus Carlsen lost to Vladislav Artemiev in Round 7 of the FIDE World Rapid Championship in Doha.#RapidBlitz pic.twitter.com/R52fPBjUYz
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 27, 2025
आर्टेमिएव और कार्लसन के बीच 27 दिसंबर को मुकाबला हुआ था जिसमें, राउंड – 7 में 15वीं चाल में कार्लसन ने एक गलती की, जिसका फायदा आर्टेमिएव ने उठाकर यह मैच जीत लिया था।

नार्वे चेस टूर्नामेंट में भी बदतमीजी करते दिखे थे कार्लसन!
नार्वे चेस टूर्नामेंट 2025 के दौरान 2 जून 2025 को भारतीय ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने छठे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार हराया था। यह जीत गुकेश के करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी गई ।

हार के बाद कार्लसन का फूटा था गुस्सा…
गुकेश के खिलाफ अप्रत्याशित हार से नाराज मैग्नस कार्लसन का गुस्सा मैच खत्म होते ही फूट पड़ा। उन्होंने गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मारा, जिससे मोहरे बिखर गए। हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ थपथपाकर खेल भावना का परिचय भी दिया। इसके बाद कार्लसन ने मीडिया से कोई बात नहीं की और चुपचाप वेन्यू से चले गए।

