Grand Chess Tournament 2025: भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराकर सबको चौंका दिया। इस जीत के साथ गुकेश टूर्नामेंट में 10 अंकों के साथ अकेले टॉप पर पहुंच गए हैं।
मैग्नस पर लगातार दूसरी जीत….
यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी वर्ल्ड नंबर-1 को मात दी थी। लगातार दूसरी बार कार्लसन को हराना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है, और गुकेश ने यह करके दिखाया है।
ये सनातनी #टीका है हर नजर से बचाकर बोलता है विश्व शतरंज चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को छठे राउंड में हरा दिया। वह 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं.… pic.twitter.com/XCg2PfWqC6
— Tiwari Archana ब्राह्मण (मै सेकुलर नही) 🚩 (@tiwari_archana7) July 4, 2025
टूर्नामेंट की शुरुआत हार से, लेकिन वापसी शानदार…
गुकेश की इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहले राउंड में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में हराया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की…
1. दूसरे राउंड में अलीरेजा फिरोजा (फ्रांस) को हराया
2. तीसरे राउंड में प्रज्ञानानंद (भारत) को हराया
3. चौथे राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान) को मात दी
4. पांचवे राउंड में फेबियानो करूआना (अमेरिका) पर जीत
5. छठे राउंड में कार्लसन को हराकर नंबर-1 पर पहुंचे
Gukesh 🇮🇳 defeats World No. 1 Magnus Carlsen, winning five consecutive games in the 2025 SuperUnited Rapid Croatia Chess Championship.
A fluke happens once, not five times.
That’s why he’s world champion.
He’s in complete Beast Mode! 🔥🙌 pic.twitter.com/MUsC0wGYAQ
— Ashwini Roopesh (@AshwiniRoopesh) July 3, 2025
कार्लसन ने कहा था ‘कमजोर’, गुकेश ने बोर्ड पर दिया जवाब…
मैच से पहले मैग्नस कार्लसन ने गुकेश को ‘कमजोर खिलाड़ी’ करार दिया था। उन्होंने कहा था,
“गुकेश भले ही पिछली बार अच्छा खेले हों, लेकिन वह अभी भी इस फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ियों में नहीं गिने जाते। मुझे लगता है कि मैं उसके साथ खेलते हुए खुद को सबसे कमजोर प्लेयर के सामने पा रहा हूं।”
लेकिन गुकेश ने जवाब शतरंज की बिसात पर दिया। उन्होंने अपने शांत व्यवहार और सटीक चालों से साबित किया कि वे न सिर्फ विश्व चैंपियन हैं, बल्कि इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक भी हैं।
9 साल के आरित कपिल ने भी कार्लसन को किया था हैरान…
25 जून को एक और खास पल देखने को मिला जब दिल्ली के 9 वर्षीय आरित कपिल ने ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट ‘अर्ली टाइटल्ड ट्यूसडे’ में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ कर सनसनी मचा दी है। आरित पूरे मुकाबले में बढ़त में थे और कार्लसन को हार की कगार पर ला खड़ा किया था।
हालांकि, अंत में उनके पास समय बहुत कम बचा था — सिर्फ कुछ सेकंड, जिसकी वजह से वह जीत को पूरी तरह हासिल नहीं कर सके। इस ड्रॉ मैच ने भी दुनिया को दिखा दिया कि भारत का अगला शतरंज सितारा तैयार हो रहा है।
नार्वे चेस टूर्नामेंट में भी कार्लसन को हरा चुके हैं गुकेश…
पिछले महीने 2 जून भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में पहली बार हराया था। यह जीत गुकेश के करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी गई, क्योंकि इससे पहले वे कार्लसन के खिलाफ क्लासिकल शतरंज में कभी नहीं जीते।
हार के बाद कार्लसन का फूटा गुस्सा…
गुकेश के खिलाफ अप्रत्याशित हार से नाराज मैग्नस कार्लसन का गुस्सा मैच खत्म होते ही फूट पड़ा। उन्होंने गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मारा, जिससे मोहरे बिखर गए। हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ थपथपाकर खेल भावना का परिचय भी दिया। इसके बाद कार्लसन ने मीडिया से कोई बात नहीं की और चुपचाप वेन्यू से चले गए।
कार्लसन ने उठाए थे गुकेश की चैंपियनशिप पर सवाल…
डी. गुकेश के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद दिग्गज नॉर्वेजियन ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने अप्रत्यक्ष रूप से उनकी उपलब्धि पर तंज कसते हुए कहा था, “मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलता, क्योंकि वहां मुझे हराने वाला कोई नहीं है।”
गुकेश ने जबाव देते हुए कहा था कि- “अगर मौका मिला तो मैं खुद को उनके सामने बिसात पर परखना चाहूंगा।”
कार्लसन ने उठाए थे गुकेश की चैंपियनशिप पर सवाल…
डी. गुकेश के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद दिग्गज नॉर्वेजियन ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने अप्रत्यक्ष रूप से उनकी उपलब्धि पर तंज कसते हुए कहा था, “मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलता, क्योंकि वहां मुझे हराने वाला कोई नहीं है।”
गुकेश ने जबाव देते हुए कहा था कि- “अगर मौका मिला तो मैं खुद को उनके सामने बिसात पर परखना चाहूंगा।”
और गुकेश ने एक बार फिर कार्लसन को हराकर अपने उस बयान को खेल के मैदान में सच कर दिखाया है।