Gwalior Murder News: भिंड से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक पिता ने अपनी 21 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने कट्टे से बेटी के सीने में फायर कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, बेटी की एक महीने पहले ही ग्वालियर में शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वो लड़की शॉपिंग के बहाने घर से निकली और अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसी बात से पिता नाराज थे, तो जब बेटी आई तो उसे मौत के घाट उतर दिया।
Gwalior Murder News: कहां का है मामला?
यह मामला मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव की है। मुन्नेश धानुक नाम के युवक ने बेटी निधि को 13 जनवरी की शाम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना युवती की मां ने पुलिस को दी।
बुधवार सुबह पुलिस ने खेत से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कहा- ‘बदनामी हो रही थी, इसलिए मार दिया।’
Gwalior Murder News: दिसंबर में हुई थी युवती की शादी
जानकारी के अनुसार, खिरिया थापक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के गुड़ागुडी का नाका निवासी देवू धानुक से करवाई गई थी। 28 दिसंबर को वह पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई। वहां पति के साथ शॉपिंग करने गई और पित से पानी लाने को कहा, जब पति पानी लेने गया, तब वह गायब हो गई।
कैसे की हत्या?
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी की शाम को निधि अपने पिता मुन्नेश से मिलने आई थी। पिता उसे बहला-फुसलाकर गांव ले गए। रात में बेटी को गांव के बाहर सरसों के खेत में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
