
दीवार फांदकर बालिका गृह में घुसे नकाबपोश
Gwalior Hindi News: ग्वालियर के कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर में शुक्रवार-शनिवार की रात 1:40 से 2:00 बजे के बीच 17 साल की एक लड़की का अपहरण हो गया। यह घटना तब हुई जब 6 नकाबपोश अपराधी बालिका गृह की 4 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसे। इन नकाबपोशों ने गार्ड रूम की खिड़की से डंडे के जरिए टेबल पर रखी चाबी खींची और चैनल का लॉक खोला।
Gwalior Hindi News: लड़की को जगाकर साथ ले गए
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि लड़की एक नकाबपोश का हाथ पकड़कर बाहर निकल रही है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड सोती रही। बालिका गृह के मुख्य दरवाजे पर तैनात दो महिला गार्ड और एक पुलिसकर्मी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
एएसपी अखिलेश रेनवाल और सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि यह लड़की पहले भी दो बार अपने घर से भाग चुकी है। पुलिस को शक है कि इस अपहरण के पीछे लड़की के प्रेमी का हाथ हो सकता है। पुलिस को यह भी लगता है कि यह योजना पहले से बनाई गई थी, क्योंकि नकाबपोशों को हर चीज की जानकारी थी।
Read More- Heavy Rain News: मूसलाधार बारिश से ग्राम लाड़कुई में जल भराव
Gwalior Hindi News: कोर्ट का आदेश और बालिका गृह में घटना
इससे पहले, लड़की थाटीपुर इलाके से लापता हो गई थी और उसके प्रेमी पर अपहरण का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने लड़की को बरामद कर 7 जून को कोर्ट में पेश किया था। लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बालिका गृह भेज दिया था। यहां से वह पहले भी भागने की कोशिश कर चुकी थी, इसीलिए उसे बालिका गृह के सबसे अंदर के कमरे में रखा गया था।
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि बालिका गृह के अंदर से किसी ने इस घटना में सहयोग तो नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग