Contents
मुख्य नाले में अतिक्रमण के कारण घरों में घुसा पानी
Heavy Rain News: भेरूंदा: ग्राम लाड़कुई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य नाला उफान पर आ गया, जिससे ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। इस जल भराव से गांव का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों की गृहस्थी का सामान भीग गया।
Read More- Ravindra Jadeja की हुई टीम इंडिया से छुट्टी! जाने पूरी खबर
नाले की सफाई और अतिक्रमण पर प्रशासन की लापरवाही
ग्रामीणों का आरोप है कि नाले पर हो रहे अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी प्रभावित हो रही है, जिसके चलते नाले का पानी अब ग्राम में भरने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार नाले की सफाई के लिए ग्राम पंचायत से गुहार लगाई, लेकिन हर बार केवल खानापूर्ति कर दी गई। इससे अब जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Heavy Rain News: प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर उसकी सफाई की जाए ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके। इसके अलावा, उन्होंने प्रशासन से नाले की नियमित सफाई और जल निकासी व्यवस्था को सुधारने की भी मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति से बचा जा सके।