Contents
खिड़कियों के कांच तोड़ कर छात्रों का निकाला बाहर
Gwalior Fire News: ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंस कैंपस के फस्ट फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई.आग की लगते ही पूरे केंपस में हड़कंप मच गया और छात्रों को खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,आगजनी के पीछे डीप फ्रीजर और AC में ब्लास्ट होना माना जा रहा है,वही आगजनी में लाखों के नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।
Read More- Ind Vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में, वर्ल्डकप 2023 का लिया बदला
Gwalior Fire News: खिड़कियों से कूदे छात्र
ग्वालियर के जीवाजी विश्विद्यालय के न्यूरोसाइंस भवन में आग लग गयी। आग की घनी लपटों और आसमान छूते धुंए को कई किलोमीटर दूर से देखा गया। आग बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर न्यूरोसाइंस लैब में लगी थी,उस दौरान सेंकड फ्लोर पर MSC फोर्थ सेमिस्टर की वायवा परीक्षा चल रही थी। आग के धुंए से जब छात्रा छात्राओं को घुटन महसूस होना शुरू हुई तब मालूम हुआ कि नीचे फर्स्ट फ्लोर लैब में भीषण आग लगी है,आनन फानन में कर्मचारियों ने पहले बिल्डिंग के काँचो को हाथों से फोड़ा फिर छात्र छात्राओं को केम्पस से बाहर निकाला गया,मौके पर फायर अमले की टीम भी पहुंची जहाँ आधा दर्जन से अधिक फायर फाइटिंग गाड़ियों से पानी की बौछार कर उस पर काबू पाया गया।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Gwalior Fire News: AC में ब्लास्ट बताई जा रही वजह
फिलहाल आपके पीछे वास्तविक कारण नहीं बताया जा सकता है लेकिन लैब होने के चलते आग में विकराल रूप लिया, वही कांच तोड़कर छात्राओं की जान बचाने वाले यूनिवर्सिटी के कर्मचारी का कहना है कि सबसे पहली प्राथमिकता छात्र छात्राओं को बचाने की थी इसलिए हाथों से खिड़कियों के कांच तोड़े ताकि किसी भी प्रकार से छात्र-छात्राओं को दम घुटने की परेशानी ना हो, वही फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी डॉ अतिबल सिंह यादव ने आग लगने के पीछे लैब के AC और डीप फ्रीजर में ब्लास्ट होना माना है,गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय की न्यूरो साइंस लैब में आग लगे और उसकी चपेट में MSC की क्लासरूम आने से लाखों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा।
फिलहाल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आग लगने के पीछे के कारणों को जानने और नुकसान का आकलन करने कमेटी गठित कर उसकी जांच शुरू कर दी है।