
जिगरी यारों ने जान की बाजी लगा कर बचाई जान
रेस्क्यू का वीडियो वायरल
Best Friend:कहा जाता है कि दुनिया में अगर सबसे बड़ा रिश्ता है तो वो दोस्ती है.क्योकि हमे सभी रिश्ते विरारत में मिलते है.लेकिन दोस्ती ऐसी होती है जिसे हम खुद चुनते है.और एक दोस्त ही होते है जो अपने दोस्तों के हर सुख दुख में साथ निभाते है.और उनके लिए जान की बाजी तक लगा देते है. ऐसा ही कुछ खरगोन में देखने को मिला जहां नदी के तेज बहाव में अपने दोस्तों को डूबते देख उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए अपने यारों की जान बचा ली.
Read More- Gwalior Fire News 2024: जीवाजी यूनिवर्सिटी में लगी आग
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Best Friend: मानव श्रंखला बनाकर बचाई जान
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावा थाना क्षेत्र की वेदा नदी पर स्थित पुराने पुल की रपट पर बाहर से आए तीन युवा के नदी में नहाने के लिए उतर गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण रपट से नीचे की ओर भंवर की तरफ चले गए। ये सब देख साथ आए युवको ने साहस का परिचय दिया और रपट के ऊपर खड़े होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाई और नदी में डूब रहे युवकों का हाथ पकड़कर बाहर निकाल.
Best Friend: गौरतलब है कि वेदा नदी पर बना बनी रपट खरीफ 150 साल पुरानी है। खरगोन से सनावद जाने के लिए इसी रपट का उपयोग किया जाता था। इसके बाद वेदा नदी पर नया पुल बनने से यहां से आवागमन बंद हो गया है। यहां युवा नहाने पहुंचते हैं।