CM Yogi meeting with representatives: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। सीएम योगी ने कहा कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर नजर आनी चाहिए।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में समन्वय के साथ विकास कार्य किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल, जलनिकासी और सड़क निर्माण कार्यों को गति दी जाए। इसके साथ ही ग्रिड योजना और नगर निकायों को दी गई अतिरिक्त धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
read more: ट्रेनों में खराब खाने की 6645 शिकायतें: सरकार ने क्या की कार्रवाई?
पर्यटन को बढ़ावा देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल चिन्हित किया जाए और इन स्थलों के विकास के लिए सेतुओं के निर्माण कार्य को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ से जोड़ा जाए। इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बैठक में शामिल रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
CM Yogi meeting with representatives: इस समीक्षा बैठक में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद करण भूषण, सपा से निकाले गए राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही PWD, पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। सीएम ने सभी से जनहित के कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की।
