Contents
रास्ते देखने के लिए Google maps पर पूरा भरोसा न करें
Google maps: अक्सर लोग अनजान जगहों पर यात्रा करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं। ऐसा ही कार सवार लोगों ने किया वे Google maps से कार चला रहे थे और सीधे नदी में जा गिरे।
घटना केरल के कुरुप्पनथारा की है गूगल मैप का सहारा लेना पर्यटकों के एक समूह को भारी पड़ गया और उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी।
Read More: GLASS SKIN के लिए करे उपाय
ये लोग हैदराबाद से आए शुक्रवार को अलप्पुझा की ओर जा रहा था। वे सभी इलाके के बारे नहीं जानते थे, इसलिए सभी गूगल मैप के सहारे कार चला रहे थे लेकिन गूगल मैप ने धोखा दे दिया। इसीके चलते उनकी गाड़ी उफनती नदी में जा गिरी।
Read More: Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, ऑफ-रोड SUV जमा देगी धाक
Google maps: महिला समेत चार लोग घायल
हादसे में कार में सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के गश्ती दल और लोगों ने सभी को नदी से निकाल लिया, लेकिन उनकी कार नदी में डूब गई।
Read More: आप पर तंत्र मंत्र, जादू टोने का असर है तो ऐसे बचें
पुलिस ने बताया कि उनकी कार को भी नदी से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह के हादसे में पिछले साल अक्टूबर में केरल के कोच्चि में एक और कार के नदी में गिर गई थी जिसमें दो डॉक्टर्स की मौत हो गई।