
ghum hai kisi key pyaar meiin
GHKKPM Plot Twist: स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि शो में रजत और सवि की कहानी खत्म होने से पहले आशका सबसे बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगी। आशका सवि की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी भी खतरे में डाल देगी।
GHKKPM Plot Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड
दरअसल, अर्श रजत के पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा है इसी वजह से वो रजत के साथ- साथ मृणमय को अपने इशारो में नचाएगा। वहीं लकी सबको बचाने की कोशिश करेगा। लकी अर्श से छुपकर बैठा होगा और उसे जैसे ही मौका मिलेगा वह परिवार के बचाने की कोशिश करेगा। मौका मिलते ही सवी अर्श पर लोहे की लोड से वार करेगी।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अर्श को उसकी हर एक गलती की सजा मिलेगी। आशका को गोली लगने के बाद अर्श और रजत की हाथापाई होगी। तभी वहां पर पुलिस आएगी और अर्श को गिरफ्तार कर लेगी
आपको बता दें कि जल्द ही शो में लीप आने वाला है, और नये किरदारों कि एंट्री भी होगी।
GHKKPM Plot Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड ..?
आपने पिछले एपिसोड में देखा कि फिर अर्श आशका की तरफ देखकर रजत से कहेगा कि तुम्हें पता है कियान कि मौत के पीछे कौन है, ये मौहत्तर मां जिसे अपने घर में रखा है, फिर आशका के सर पर बंदूक रखकर कहेगा बता सबको सच क्या है, बोल उसकी मौत के पीछे किसका हाथ आशका मना करती है, कहती हैं मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं।
फिर अर्श के कहने पर डर के मारे पूरी सच्चाई बताती है कि कैसे उसने सवी को घर निकालने के लिए कियान की किडनैपिंग का जिगर के साथ मिलकर प्लान बनाया। फिर अर्श बताएगा कि कैसे वो जेल से बाहर आया और कियान का मुंह बंद करने के चक्कर में उसकी जान गई और उसकी लाश को कैसे ठिकाने लगाया।