Contents
भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट
Former state president of BJP: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की तबीयत बिगड़ गई। उनको एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। जहां उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बंसल अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा था। साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से झा के स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की थी।
Former state president of BJP: दो दिनों से भर्ती हैं झा
बीजेपी नेताओं की मानें तो प्रभात झा को न्यूरोलॉजिकल परेशानियों के चलते बंसल अस्पताल में दो दिन पहले एडमिट किया गया था। उन्हें आज भोपाल से दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा गया है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा।
Read More- Ladakh military tank : लद्दाख में नदी में फंसा सेना का टैंक, एक जेसीओ सहित 5 जवान डूबे
Former state president of BJP: सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रभात झा के बीमार होने की जानकारी सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सीएम ने सोशल मीडिया में लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता, आदरणीय भाई साहब प्रभात झा जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिलने पर भोपाल स्थित बंसल हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाबा महाकाल से उनके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
Former state president of BJP: संगठन में प्रभात झा की अच्छी पकड़
प्रभात झा की संगठन में अच्छी पकड़ मानी जाती है। हालांकि कुछ समय से वह सक्रिय राजनीति से दूर हैं। प्रभात झा के बारे में कहा जाता है कि किसी भी काम को करने से पहले वह उसका पूरा होमवर्क करते हैं उसके बाद जमीन पर उतारते हैं।