Contents
पीएम ने हादसे पर जताया दुख
Fire: गुजरात के राजकोट के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। हादसे में 12 बच्चों समेत 30 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई.वही 25 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Read More: पं.प्रदीप मिश्रा का हिंदू आबादी पर बड़ा बयान
Fire:DNA टेस्ट से होगी शिनाख्त
राजकोट के गेम जोन में आग के तांडव में लोगों की बॉडी इतनी बुरी तरह से झुलस गए है कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.साथ ही अभी तक ये भी पता नहीं चल सका है कि हादसे के सामय गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।
Fire:आग का कारण अज्ञात
गेम जोन में आग किस वजह से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है.लेकिन बताया जा रहा है.कि गेम जोन में करीब 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर करके रखा गया था। इसलिए आशंका जताई जा रही है.कि चिंगारी भड़कने से इन स्टोर में आग लगी होगी.जो तेजी के साथ फैली और इतना बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीढ़ियों पर वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ और एक मिनट में आग तीसरी मंजिल तक फैल गई। हालांकि, प्रशासन ने आग लगने की वजह नहीं बताई है।
Fire:क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो आग 30 सेकेंड में ही पूरे एरिया में फैल गई थी।’ एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। काफी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां भी इधर-उधर फैली हुई थीं। यह भी आग की चपेट में आए और आग फैलती चली गई।’
Fire: गेम जोन के पास नहीं थी फायर NOC नहीं थी
पुलिस के मुताबिक, टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी तक नहीं थी। राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है। हादसे के लिए गेम जोन के मालिकों में से एक यशराज सोलंकी और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Fire:पीएम मोदी ने जताया दु:ख
राजकोट की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा
Read More: Jagjivan Parihar: वो डकैत जिसने ‘खून’से खेली होली, 151 ब्राह्मणों को मारने की खाई कसम