FIR against Congress MLA: ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा है। हालांकि विधायक ने आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि महिलाओं ने उनके पीएसओ की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, झूमाझटकी भी की।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Contents
आरोप-विधायक ने बाल पकड़कर पीटा
पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने करीब 50 लोग पहुंचे। विधायक ने बिना बात सुने अभद्रता से बात की। घर से निकाल दिया। घर के बाहर चर्चा कर रहे थे, तब विधायक आए और बोले- कौन क्या बोल रहा है। इतना कहकर मुझे बाल पकड़कर पटक दिया। मेरी नातिन ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया।
Read More- Ladli Behna Yojna Update: कर्जदार मोहन सरकार फिर लाडली रहेगी मालदार
FIR against Congress MLA: क्या बोले विधायक
विधायक साहब सिंह ने कहा, कुछ महिलाएं आई थीं। मैंने उनके सामने ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर से बात की। इस पर असिस्टेंट इंजीनियर ने कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मैंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की। उन्हें पत्र भी लिखा था। महिलाएं हंगामा कर रही थीं। बाद में मेरे पीएसओ योगेन्द्र से पिस्टल छीनने की कोशिश की। उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। महिलाएं थीं इसलिए शिकायत नहीं कराई। बाद में इनके एसपी ऑफिस पहुंचने की सूचना मिली, तब पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत दी।
विधायक से सीसीटीवी मांगे लेकिन नहीं मिले
एएसपी शियाज केएम ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद विधायक से घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, लेकिन उन्होंने बताया कि सीसीटीवी खराब हैं। इनके मोबाइलों की जांच की जाएगी। विधायक समेत उनके समर्थकों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है, ‘हमारे यहां CCTV लगे हैं, लेकिन तीन से चार महीने से खराब हैं। इस कारण घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी है। वहीं, शिकायतकर्ता मुन्नी देवी का कहना है कि हमारे साथ गए कुछ लोगों ने वीडियो बनाए थे। विधायक और उनके लोगों ने बंधक बना लिया और मोबाइल चेक कर वीडियो डिलीट कर दिए।