देवनगरी सिरोही से आज प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,590 करोड़ रुपये से अधिक की राशि DBT के माध्यम से सीधे अंतरित की।
हमारी सरकार ‘अंत्योदय’ के मंत्र के साथ हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के लिए… pic.twitter.com/Dn9TkwQZc5
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 22, 2026
लाभार्थियों के खातों में पहुंचा पैसा
मुख्यमंत्री भजनलाल का यह कार्यक्रम सिरोही में आयोजित हुआ, जहां से उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेशभर के लाभार्थियों के खातों में पैसा पहुंचाया। इस मौके पर केवल किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि भी जारी की गई। सरकार की ओर से कुल मिलाकर 1,590 करोड़ अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाए गए।

श्रमिकों को आर्थिक सहायता
राजस्थान के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। निर्माण श्रमिक शिक्षा सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत 85,792 श्रमिकों के खातों में सीधे 89.49 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। इससे श्रमिक परिवारों को शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों में मदद मिलेगी।
CM Sharma Scheme Funds: दुग्ध उत्पादकों को लाभ
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को बड़ा लाभ मिला । इस योजना के तहत करीब 4 लाख दुग्ध उत्पादकों के खातों में 50 करोड़ रुपये भेजे गए। बता दे कि, योजना के मुताबिक दूध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा मिल रहा है।
किसानों को 240 करोड़ रुपये की मदद
CM Sharma Scheme Funds: किसानों को किसान सम्मान निधि के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया। कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि किसानों के अकाउंट में भेजी गई। इसके अलावा फसल के उचित मूल्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही भावांतर योजना के तहत 10,000 किसानों को 240 करोड़ रुपये की मदद दी गई।
