Farhan Akhtar ‘120 Bahadur’ Movie: फरहान अख्तर स्टारर ‘120 बहादुर’ इतिहास रचने के लिए तैयार है। यह देश की पहली ऐसी फिल्म है जिसे पूरे भारत के डिफेंस थिएटर नेटवर्क में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बने 800 से अधिक सेन्य सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Read More: Pati Patni Aur Panga Winner: रुबीना दिलैक ने फिर जीता दर्शकों का दिल, पति अभिनव संग उठाई ट्रॉफी!
Farhan Akhtar ‘120 Bahadur’ Movie: 18 नवंबर से पेड प्रीव्यू शुरु, बुकिंग ओपन…
फिल्म 21 नवंबर 2025 को बॉक्सऑफिस में रिलीज होगी। लेकिन मेकर्स ने एक अनोखी पहल करते हुए 18 नवंबर से पेड प्रीव्यू शुरु कर दिया है। यह डेट स्पेशल इसलिए भी है, क्योकि 1962 की रेजांग की लड़ाई की 63वीं वर्षगांठ है। देशभर में 30+ स्पेशल शो की बुकिंग पहले ही खुल चुकी है।
Farhan Akhtar ‘120 Bahadur’ Movie: एक अनसुनी वीर गाथा को दिखाती है फिल्म…
‘120 बहादुर’ भारत के सबसे बड़े लेकिन कम बताए गए युद्ध अध्याय पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने 3,000 चीनी सैनिकों के सामने अद्भुत बहादुरी दिखाई थी।
फरहान अख्तर फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस लड़ाई में वीरता की मिसाल पेश की थी।

ट्रेलर को मिला शानदार रिस्पॉन्स…
फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों की खूब तारीफें बटोर चुका है। देश-विदेश के ऑडियंस ने इस प्रेरक कहानी के लिए उत्साह दिखाया है।
‘120 बहादुर’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है।
क्या है मकसद?
पिक्चरटाइम और जेनसिंक ब्रैट मीडिया की साझेदारी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
इसका उद्देश्य यह है कि देश के दूर-दराज इलाकों में तैनात सैनिक और उनके परिवार भी बड़े परदे का अनुभव प्राप्त कर सकें।
डिफेंस थिएटर नेटवर्क में रिलीज क्यों?
एक्सेल एंटरटेनमेंट के CEO विशाल रामचंदानी ने कहा—
“120 बहादुर हमारे सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को सम्मानित करती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें वास्तव में गर्व है कि वे सैनिक, जिनकी वीरता की कहानी फिल्म में दिखाई गई है, इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे। इस स्क्रीनिंग को संभव बनाने के लिए पिक्चरटाइम का हम दिल से धन्यवाद करते हैं।”

पिक्चरटाइम के संस्थापक सुशील चौधरी ने बताया कि देश में 15 लाख सक्रिय सैनिक, 60 लाख डिफेंस दर्शक और 2 करोड़ से अधिक पूर्व सैनिक व उनके परिवार हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 30% लोग ही डिफेंस थिएटर्स तक पहुंच पाते हैं, उनका लक्ष्य है कि इस सुविधा को 70% लोगों तक पहुंचाया जाए और इसकी शुरुआत “120 बहादुर” से की गई है।
कहानी किस पर आधारित है?
फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जहां मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 120 भारतीय जवानों ने असाधारण प्रतिरोध किया था।
यह लड़ाई भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे गौरवशाली पलों में से एक मानी जाती है।
