भारतीय शेयर बाजाऱ का रुख इस हफ्ते क्या रहेगा यह कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई दर के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगा l
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने हैं इसके अलावा कच्चे तेल की किम्मतें, डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्यांकन निवेशकों की खरीदी और बिकवाली को प्रभावित करेगी l इस हफ्ते इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे घोषित होंगे इसके अलावा सोमवार को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई दर के आंकड़े और मंगलवार को होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) बेस्ड महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए जायेंगे ll
भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के बीच खरीदी और बिकवाली का दौर देखा जा सकता है l पिछला सप्ताह भारतीय शेयर बाजाऱ के लिये कुछ खासा अच्छा नहीं रहा जहाँ बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32 प्रतिशत की गिरावट रही वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई l जानकारों के अनुसार बाजार में गिरावट के कई कारण थे जिसमे प्रमुखतः विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कंपनियों के तीसरी तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे, डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट, डॉलर इंडेक्स में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल ll
