ENG Vs SA Women’s WC: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मैच आज साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच होगा।
Read More: World Weightlifting Championship: 48 किलो कैटेगरी में पहली बार उतरीं चानू, सिल्वर पर कब्जा…
बता दे कि, इंग्लैंड ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य टीम को हरा चुकी है, वहीं साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड…
दोनों टीमों के बीच अब तक 46 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से 35 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी तो वहीं साउथ अफ्रीका महज 10 मैच में जीत हासिल कर पाई है। पिछले 10 मैचों की बात करें तो 8 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है, इस रिकॉर्ड को देखने से साफ होता है कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
Bit early, but a huge match in the #CWC25 today that could impact the Top 4 finish
Historically, England are clear favs
However, I’ve high expectations from South Africa this time. They need the top order runs though
Sophie Ecclestone – Key player for ENG pic.twitter.com/SmJLl1y0Pi
— Skiddy (@world_choker) October 3, 2025
इंग्लैंड ने प्रैक्टिस मैचों किया शानदार प्रदर्शन…
इंग्लैंड की टीम ने प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एलिस कैप्सी और एम्मा लैम्ब ने अर्धशतक लगाए थे जबकि सारा ग्लेन ने 5 विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की की। कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन भी इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।
Nat Sciver-Brunt outlines England’s strategic plan for their #CWC25 clash with South Africa 🤔https://t.co/CYD4SCabtX
— ICC (@ICC) October 3, 2025
साउथ अफ्रीका का भरोसा तजमिन ब्रिट्स…
साउथ अफ्रीका के लिए तजमिन ब्रिट्स सबसे अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल 9 वनडे मैचों में 643 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन रहा है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में नॉनकुलुलेको म्लाबा 15 विकेट लेकर टॉप बॉलर रही हैं।
इंग्लैंड के स्टार परफॉर्मर्स…
2025 में इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 410 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे। वहीं बॉलिंग में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके और 4.25 की इकोनॉमी से शानदार गेंदबाजी की।
England and South Africa kick off their #CWC25 campaigns in a mouth-watering clash in Guwahati 🏏
All the broadcast details are available here ➡️https://t.co/K8GGSGnW9R pic.twitter.com/PmOckl79hr
— ICC (@ICC) October 3, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड विमेंस
एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।
साउथ अफ्रीका विमेंस
तजमिन ब्रिट्स, लौरा वूलवार्ट (कप्तान), नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।
