e-Aadhaar App Launch: भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है, यह ऐप लोगों की सुविधा को देखते हुए तैयार किया जा रहा है, इस ऐप से आधार कॉर्ड होल्डर्स घर बैठे आसानी से अपने आधार को अपडेट कर सकेंगे। और कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से उठा सकेंगे।
Read More: IND vs BAN Asia Cup: सुपर-4 में भारत की जीत से पक्की होगी फाइनल की टिकट!
बता दे कि, इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वरा तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ऐप इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है।

e-Aadhaar क्या है?
e-Aadhaar मूल रुप से डिजिटल आधार कार्ड है, जिसे आधार नबंर और OTP वेरिफिकेशन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। नया मोबाइल ऐप इस प्रोसेस को और भी आसान बना देगा। इस ऐप के माध्यम से आधार कार्ड होल्डर्स नाम, पाता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी अहम जानकारियां घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।
ऐप में होंगे खास फीचर्स…
रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप में AI और Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और आसान इंटरफेस मिलेगा, जिससे कागजी प्रक्रिया कम होगी। धोखाधड़ी के मामले कम होंगे और ऑनलाइन प्रोसेस होने से अपडेट जल्दी और आसान होगा।

बता दें कि आपको सिर्फ बायोमैट्रिक अपडेट ( फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए ही आधार केंद्र पर जाना होगा।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होंगे सपोर्टेड?
UIDAI के अनुसार ऐप सीधे सरकारी सोर्स से यूजर्स का डेटा ऑटोमैटिकली फेच करेगा। इसमें शामिल होंगे:
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. पैन कार्ड
3. पासपोर्ट
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. राशन कार्ड
6. मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड
7. बिजली बिल
इस नए ऐप के आने से देशभर के करोड़ों आधार कार्ड होल्डर्स को बिना किसी परेशानी के आप आधार अपडेट कर सकेंगे , इससे समय की भी बचत होगी। कुल मिलाकर इस ऐप के लॉन्च होने से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

