DSP’s Wife Caught in Blue Beacon Car Stunt: चीफ जस्टिस ने CS से मांगा शपथपत्र
DSP की पत्नी का स्टंट वीडियो बना हाईकोर्ट की नजर में बड़ा मुद्दा
DSP’s Wife Caught in Blue Beacon Car Stunt: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन ने नीली बत्ती लगी कार पर स्टंट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में फरहीन और कुछ अन्य महिलाएं कार की बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाते और स्टंट करते नजर आईं। मामला केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि अब अदालत की चौखट तक पहुँच चुका है।

वीडियो अंबिकापुर के होटल में शूट, बोनट पर रखा केक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो अंबिकापुर स्थित सरगवां पैलेस होटल में शूट किया गया था। वीडियो में दिख रहा है कि DSP की पत्नी फरहीन अपने जन्मदिन के अवसर पर कार की बोनट पर केक रखकर सेलिब्रेशन कर रही हैं। कार की सनरूफ, डिक्की और दरवाजे खुले हुए थे, और अन्य महिलाएं खतरनाक तरीके से दरवाजों पर लटकती दिखीं। बताया जा रहा है कि फरहीन का मायका अंबिकापुर में ही है और जन्मदिन के मौके पर वे यहां आई हुई थीं।
DSP की निजी गाड़ी पर थी नीली बत्ती, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, जिस कार पर स्टंट हुआ, वह डीएसपी तस्लीम आरिफ की निजी कार (XUV 700, क्रमांक CG 15 EF 3978) थी। इस गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी, जो पुलिस वाहन का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में पुलिस अफसर की पत्नी द्वारा इस गाड़ी का निजी कार्यक्रम में इस तरह से इस्तेमाल करना और स्टंट करना नियमों के उल्लंघन के साथ ही सरकारी प्रतिष्ठा से भी जुड़ा मामला बन गया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज की FIR
वीडियो सामने आने के बाद गांधीनगर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि कार के ड्राइवर ने वाहन को बेहद लापरवाही से चलाया। दरवाजे, डिक्की और सनरूफ खोलकर लोग बाहर निकले और बोनट पर बैठे। पुलिस ने इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 177, 184 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मामले में किसे मुख्य आरोपी बनाया गया है।
हाईकोर्ट का सख्त रुख, चीफ सेक्रेटरी को दिया निर्देश
अब इस मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स को जनहित याचिका मानते हुए स्वतः संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी से पूछा है कि इस पूरे मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस पर शपथपत्र दायर कर जवाब दिया जाए। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद तय की गई है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
DSP की पत्नी द्वारा इस तरह का स्टंट करना और सरकारी प्रतीक (नीली बत्ती) से लैस निजी गाड़ी का उपयोग करना कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग की गरिमा पर सवाल खड़े करता है। हाईकोर्ट की सख्ती से साफ है कि अब ऐसी घटनाओं पर अदालतें भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि शासन और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाते हैं।
Watch Now :- “अब महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट! MP सरकार ने दी बड़ी राहत, मॉल-फैक्ट्री में रात में काम की इजाजत”
Read More :- सैफ अली खान की पुश्तैनी संपत्ति विवाद: 15,000 करोड़ की ‘एनेमी प्रॉपर्टी’ घोषित
