Cg Viral News: रायपुर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल महिला DSP कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने रिश्वत,ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित कारोबारी दीपक टंडन का दावा है कि कल्पना वर्मा ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उससे करोड़ों रुपये,महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ऐंठ लिए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो उसे फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. अब पीड़ित कारोबारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उधर DSP कल्पना वर्मा ने सारे मामले को निराधार बताया है और कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
Read More-राष्ट्रपति ने धातुकला शिल्पकार हीराबाई को राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया
Cg Viral News: 2017 बैच की डीएसपी कल्पना वर्मा
कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस में साल 2017 बैच की डीएसपी हैं. ये मूलरूप से रायपुर की रहने वाली हैं. वर्तमान में दंतेवाड़ा में पोस्टेड हैं. दावा किया जा रहा है कि साल 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा महासमुंद में पोस्टेड थीं, तब अपने एक बैचमेट के जरिए उनकी मुलाकात दीपक टंडन से हुई थी. मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और फिर बातों-मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया.
Cg Viral News: क्या DSP ने पैसे ऐंठे ?
कारोबारी दीपक टंडन के मुताबिक DSP कल्पना वर्मा से उसकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते गहरे होते गए. दीपक का आरोप है कि इस रिश्ते के दौरान डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रहीं. धीरे-धीरे करके उन्होंने दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी.
Read More-छत्तीसगढ़ में बस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत, CM ने दिखाई हरी झंडी, 180 गांवों को फायदा

कारोबारी ने पुलिस को सौंपे सबूत
दीपक ने कहा, कि बाद में DSP उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी. इसके बाद उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को व्हाट्सएप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत सौंपे हैं.

डीएसपी कल्पना वर्मा ने क्या कहा
कल्पना वर्मा ने बताया कि मेरे पिता और दीपक टंडन के बीच पूर्व में एक व्यवसायिक लेन-देन से संबंधित विवाद लंबित है. इस लेन-देन से दीपक टंडन ने अपनी पत्नी बरखा टंडन का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. DSP ने कहा इसी न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिए मेरा नाम जानबूझकर इस प्रकरण में जोड़ा जा रहा है. मेरी छवि को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.

साल 2021 में म्यूचल फ्रेंड ने कराई मुलाकात
कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थी। साल 2021 में वह अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल पहुंची थी। कल्पना का एक बैच मेट और टंडन आपस में म्यूचल फ्रेंड थे। इसी ने टंडन और कल्पना की मुलाकात कराई। दोनों के बीच नंबर एक्चेंज हुए। मुलाकात के लगभग दो दिन बाद कल्पना के नंबर से टंडन को कॉल आया।

होटल डील के तौर पर पहला बड़ा फ्रॉड हुआ
2023 में टंडन ने सुझाव दिया कि रायपुर में एटमॉस्फेरिया रेस्टोरेंट की डील ओपन है। वो खरीद लेते हैं। कीमत 45 लाख के करीब थी। कल्पना ने बोला उनके पास इतने पैसे नहीं होंगे। टंडन के इसके बाद कल्पना के पिता हेमंत वर्मा के खाते में 32 लाख रुपए डाले। और 12 लाख रूपए कैश बिट्टू ने कैश में टंडन के पास से उठाए।

कल्पना के परिवार वालों ने टंडन की पत्नी के खिलाफ की शिकायत
ये पैसे टंडन को वापस नहीं किए गए। इस बीच एटमॉस्फेरिया को दोबारा सेल करने की बात उठी। टंडन ने दिलचस्पी दिखाई, करीब 55 लाख में सौदा हुआ। टंडन ने कुल 42 लाख रुपए का चेक कल्पना के पिता हेमंत वर्मा को दिए। चेक अमाउंट टंडन की पत्नी के अकाउंट से कटना था।
डीएसपी ने आरोपों को बताया साज़िश
इस पूरे मामले पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान ले लिया हैऔर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है.
