LOC के पास दिखे ड्रोन
जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC के पास रविवार शाम करीब 5 ड्रोन दिखाई दिए। राजौरी में नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन कुछ ही मिनटों में बैकफुट पर चले गए।
Pakistani Drones Near LOC: सर्च ऑपरेशन शुरू
राजौरी के तेरियाथ के खब्बर गांव में 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की ओर से आया था और आगे भरख की ओर बढ़ गया। वहीं, सांबा के रामगढ़ में चक बबरल गांव में शाम करीब 7.15 बजे ड्रोन जैसी चीज मंडराती रही। पुंछ में भी मनकोट में शाम 6.25 बजे तैन से टोपा की ओर ड्रोन जैसी एक और चीज जाती हुई नजर आई। फॉरवर्ड इलाकों में ड्रोन की हलचल दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकियों के लिए हथियार गिराने का काम
गणतंत्र दिवस आने वाला है इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजीशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार गिराने के लिए किया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद शायद ये पहली बार है, जब LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संदिग्ध ड्रोन देखे गए। इसलिए एजेंसियां पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. इलाके का कोना-कोना छाना जा रहा है।

पहले भी मिले थे हथियार
Pakistani Drones Near LOC: सेना इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी ड्रोन ने हथियारों या ड्रग्स की खेप गिराई है। क्योंकि, 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा में हथियारों की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान के ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था।
