Disha Rumored Boyfriend Video: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। दरअसल कुछ समय से दिशा पाटनी को फेमस पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ स्पॉट किया गया। तब से ही उनके और तलविंदर के बीच डेटिंग की चर्चाएं बढ़ने लगी। ऐसे में दिशा पाटनी का पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से एक बार और उनके डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Disha Rumored Boyfriend Video: दिशा का रुमर्ड बॉयफ्रैंड के साथ वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिशा और तलविंदर एक – दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे है। वीडियो में तलविंदर ने खुद के फेस में चोकर की पेंट किए नजर आ रहें हैं। यह उनके स्टेज लुक का हिस्सा है। वो काली टी- शर्ट और डेनिम जींस पहने नजर आ रही है। वहीं दिशा पाटनी ने व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ बैगी जींस पहने नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों कलाकारों का यह वीडियों लोलापालूजा इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 2026 के दौरान का है। इसका आयोजन 24 और 25 जनवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हुआ था।
Disha Rumored Boyfriend Video: कृति की बहन की शादी में साथ आएं थे नजर
फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर के शादी के फंक्शन के दौरान रिशेप्शन पार्टी में दिशा पाटनी मिस्ट्री बॉय का हाथ थामे पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। तब से ही दोनों की डेटिंग की खबरे सामने आ रही हैं।

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही दिशा गोवा ट्रिप पर मॉनी रॉय के साथ गई थी, तब भी उनके साथ कार में एक मिस्ट्री मैन नजर आया था, जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था। रिसेप्शन का वीडियो आने के बाद लोग दिशा और तलविंदर के डेंट करने का कयास लगा रहें हैं।
Also Read-Shefali Bagga With Chahal Video: युजवेंद्र चहल का शेफाली बग्गा के साथ वीडियो वायरल!
तलविंदर सिंह सिद्धू कौन है?
सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं उन्होंने कई हिट पंजाबी सॉन्ग भी गाया है। वो ज्यादातर मास्क लगाए मिलते हैं। उनका जन्म साल 1997 में पंजाब के तरन में हुआ था।
हाल हि में आई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के एक गाने को अपनी आवाज दी है, बता दें कि, सिंगर तलविंदर के सोशल मीडिया अच्छी फैन फॉलोइंग है। साल 2024 में तलविंदर का पहला एल्बम ‘मिसफिट’ रिलीज हुआ था। उन्होंने पल पल, योर आइज, हसीन, जैसे हिट गाने दिए हैं।

टाइगर श्रॉफ को डेट कर चुकी हैं दिशा पाटनी
बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी डेट कर रही थी, दोनों बॉलीवुड का फेमस कपल में से एक माने जाते थे। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन दोनों को कई बार साथ देखा गया।
दिशा के करियर की बात करें तो
दिशा पाटनी विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रोमियो’ में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 फरवरी को रिलीज होगी और इस फिल्म में नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, शाहिद कपूर, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी।
