IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। इस जीत के बाद RR की क्वालिफायर-2 में एंट्री हो गई है। एक बार फिर RCB का सपना, सपना ही रह गया।
Contents
RCB का टूटा सपना
Dinesh Karthik: प्लेऑफ में आरसीबी को मिली ये 10वीं हार है। टीम के चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर टूट गया। बेंगलुरु ने अब तक 17 सीजन में प्लेऑफ में 16 मैच खेले हैं और टीम 10 मैच हारी। इस हार के बाद RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर नौ-नौ हार के साथ चेन्नई और दिल्ली हैं।
Read More: Katrina Kaif Pregnancy: विक्की कौशल बनने वाले है ‘पापा’ ? कटरीना का वीडियो वायरल
संजू सैमसन का रिकॉर्ड
Dinesh Karthik: राजस्थान की इस जीत के साथ कप्तान संजू सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वे IPL में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 31 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न की बराबरी की। वॉर्न की कप्तानी में भी RR ने 31 मैच ही जीते थे। इसके बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर 18 जीत के साथ राहुल द्रविड़ और चौथे नंबर पर 15 जीत के साथ स्टीव स्मिथ हैं।
Dinesh Karthik ने लिया संन्यास
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के IPL करियर पर विराम लग गया है। इस सीजन के शुरुआत से पहले ही दिनेश कार्तिक ने यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी सीजन होने वाला है। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में जाने से पहले उन्होंने अपने ग्लव्स को हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन किया।
Dinesh Karthik: हालांकि अभी तक उन्होंने खूद से ऐसा कुछ नहीं कहा, पर मैच में उनके जेस्चर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये उनका आखरी IPL मैच था। फैन्स ने उनका तालियों से स्वागत किया। स्टेडियम में डीके, डीके के नारे भी लगे।
Dinesh Karthik: विराट ने लगाया गले
जब मैच खत्म हुआ तो सब लोगों ने DK के नारे लगाए। दिनेश कार्तिक भी काफी इमोशनल दिखे। विराट कोहली ने भी उन्हें गले लगाया।