Dharmendra Deol Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस वजह से बीते दिन ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था।
Read More: Actor Dharmendra Hospitalised: वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए बॉलीवुड के ही-मैन!
सूत्रो के अनुसार, डॉक्टर ने बताया था 72 घंटे तक उनकी हालत बहुत क्रिटिकल रहेंगी। 11 नवंबर की सुबह यानि की आज बॉलीवुड के हि-मैन के निधन की झूठी खबरे वायरल होने लगी लेकिन अब उनकी हालत ठीक है, उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर यह साफ किया है कि धर्मेंद्र अब खतरे से बाहर है। मीडिया और फैंस से अपील की है कि कोई अफवाह न फैलाएं।

View this post on Instagram
बीती रात हॉस्पिटल पहुंचे थे सलमान, गोविंदा से लेकर कई सेलेब्स…
धर्मेंद्र से मिलने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा समेत कई बॉलीवुड एक्टर पहुंचे थे। वहीं उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ‘अल्फा’ की शूटिंग छोड़कर पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे। वो हॉस्पिटल के बाहर बहुत इमोशनल नजर आएं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बीते दिन से ही एक्टर की हालत नाजुक…अब खतरे से बाहर..
डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे बेहद क्रिटिकल रहेंगे। इस बीच, खबर है कि परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं, जबकि बेटियों को अमेरिका से बुलाया गया है।
हाल ही में धर्मेंद्र अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने किरदार को लेकर उत्साह जताया था।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ICU में थे भर्ती…
31 अक्टूबर की रात पत्रकार विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि धर्मेंद्र को रात में सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। फिर हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने बताया था कि धर्मेंद्र को ICU में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है, ताकि उनकी निगरानी की जा सके।
उन्होंने कहा-
‘धर्मेंद्र जी को सांस लेने में परेशानी थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे आराम कर रहे हैं। उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं – हार्ट रेट 70, ब्लड प्रेशर 140/80 और यूरीन आउटपुट भी सामान्य है।’

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, चिंता की कोई बात नहीं है। यह सिर्फ रुटीन हेल्थ चेकअप और हल्की कमजोरी के चलते किया गया कदम है।
फिटनेस और फिल्मों से जुड़े रहें धर्मेंद्र…
बढ़ती उम्र के बावजूद धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें उनका दमदार अंदाज फिर से देखने को मिला।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म जल्द रिलीज होगी
धर्मेंद्र फिल्म “इक्कीस” में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग में शहीद हुए युवा सोल्जर अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका अमिताभ बच्चन की नातिन, अगस्त्या नंदा निभा रही हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगे।
