DHAR BHOJSHALA NEWS: मध्य प्रदेश के धार में विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को पूजा और नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई. जहा हिंदू श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के साथ वाग्देवी सरस्वती की पूजा की. और हवन और पाठ सूर्यास्त तक किए जाएंगे.

गुलमोहर कॉलोनी के रहवासियों ने कहा कि..
बता दें की भोजशाला में नमाज पढ़ने को लेकर दो अलग-अलग दावे सामने आए हैं. एक तरफ जिला प्रशासन ने जहां भोजशाला में ही मुस्लिम लोगों के शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की बात कही है, तो वहीं गुलमोहर कॉलोनी के रहवासियों ने कहा कि..
नमाज पढ़वाकर वीडियो बना लिया गया
डिप्टी कलेक्टर रोशनी पाटीदार, DSP आनंद तिवारी ने उन्हें और उनके साथियों को पिछले 16 घंटे से कमाल मौला मस्जिद में रोककर रखा. लेकिन दोपहर 2 बजे तक उनसे नमाज नहीं पढ़वाई गई. पीछे की तरफ कुछ लोगों से नमाज पढ़वाकर वीडियो बना लिया गया.
DHAR BHOJSHALA NEWS: नमाजी पीले रंग की वॉलेंटियर जैकेट पहने दिख रहे
इससे अलग, कुछ लोगों के नमाज पढ़ने की तैयारी करते हुए कमाल मौला मस्जिद के भीतर जाने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें नमाजी पीले रंग की वॉलेंटियर जैकेट पहने दिख रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी एक साथ पूजा-नमाज की परमिशन

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला में पूजा और नमाज के मुद्दे पर बड़ा आदेश दिया था.
DHAR BHOJSHALA NEWS: जिसमें हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक मां सरस्वती (वाग्देवी) की पूजा करने जबकि मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी.
मामले की सुनवाई CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल पंचोली की पीठ ने की।
