Dhanashree Verma Revelation: मशहूर कोरिओग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों वो शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। उसी शो में उन्होंने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया दूसरे महीने ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था।
Read More: Dhanshree Chahal Divorce Reason: जानिए क्यों हुआ धनश्री और चहल का तलाक? पता चली असल वजह!
धनश्री का चौकाने वाला बयान आया सामने…
धनश्री शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहीं हैं, तब उनसे शो की एक कंटेस्टेंट कुब्रा सैत ने पूछा – ‘तुम्हें कब एहसास हुआ कि ये रिश्ता अब नही चल पाएगा?’
उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि – “पहले ही साल में मैंने शादी के दूसरे महीने ही उसे रंगे हाथ पकड़ा था!”
Yuzi Chahal should file a defamation case against Dhanashree Verma.
Even after divorce and taking alimony, she’s defaming him for clout.
If she caught him cheating just after two months, then how did she stay with him after that?
pic.twitter.com/ocbbRvKQhH— ︎ ︎venom (@venom1s) September 30, 2025
धनश्री ने एलिमनी को बात को बताया झूठा!
इससे पहले शो में धनश्री एलिमनी को लेकर भी बयान दे चुकी हैं। उन्होंने एलिमनि की बात को झूठा करार देते हुए कहा कि एलिमनी की बाते पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। यह सब बहुत जल्द हो गया क्योकि हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ था। इसलिए जब लोग एलिमनी की बातें करते हैं, तो वो
गलत है मतलब मै कुछ बोल नहीं रही तो कुछ भी बोलते जाओगे क्या?
धनश्री ने आगे कहा कि- मेरे माता- पिता ने सिखाया की। मुझे सिर्फ उन्हें ही जवाब देना चाहिए जो तुम्हारे अपने हैं, जिनसे तुम्हें फर्क पड़ता है। और जिन लोगों को तुम जानती नहीं, जो तुम्हारे लिए जरुरी ही नहीं उन्हें जवाब देने की जरुरत भी नहीं हैं।
Mutual ..😭 sooo what alimony is alimony 💀#DhanshreeVerma #RiseandFall #ArjunBijlani pic.twitter.com/fFCizIObGI
— DestinY (@DestinyyyBoss) September 25, 2025
इसके पहले एक इंटरव्यूं में धनश्री ने तलाक पर की थी बात…
एक पॉडकॉस्ट में उन्होंने तलाक के बारें में बात करते हुए कहा कि- “हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये सिर्फ हमारे या हमारे पार्टनर की नहीं बल्कि इसमें दो परिवार भी शामिल होते हैं। जो भी हमसे प्यार करते हैं, वो सब दुखी हैं। ये कोई सेलिब्रेशन नहीं होता। हम अपनी लड़ाई लड़ते हैं, फिर मीडिया सर्कस होता है। मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बहुत मैच्योर होना चाहिए। मैंने इम्मैच्योर स्टेटमेंट देने की बजाए मैच्योर रहना चुना, जो पब्लिक को अपील करते हैं। मैं अपनी और उसकी (युजवेंद्र चहल) फैमिली वैल्यूज खराब नहीं करना चाहती थी।”

धनश्री ने आगे कहा था कि-
“जब कोई शादी टूटती है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि किसी का अपमान किया जाए। जिस दिन तलाक हुआ, वो दिन मेरे और परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। मुझे याद है कि मैं वहां खड़ी थी और फैसला आने वाला था, हम सब मेंटली तैयार थे, लेकिन जब फैसला आया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी। मैं बता भी नहीं सकती थी कि मैं क्या महसूस कर रही हूं। मैं बस रोई जा रही थी।”

तलाक के दौरान चहल ने पहनी थी टी-शर्ट उस पर धनश्री…
चहल की टी- शर्ट विवाद पर बात करते हुए धनश्री ने कहा- “वो (युजवेंद्र) हमसे पहले निकला, जिसके बाद सारी चीजें हुईं, वो टी-शर्ट, मीडिया और सब कुछ। मुझे इस बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं तब तक अंदर ही थी। जिस समय मैं बाहर आई और कार में बैठी। मैं पीछे के रास्ते से बाहर आई, क्योंकि मुझे वो पसंद नहीं आ रहा था। वो बहुत दुखद था। हम अपने चेहरे पर कैमरे नहीं चाहते थे।”

आगे कहा कि-
“मैं और मेरे वकील पीछे से आए, क्योंकि हमको तो कुछ नहीं बताना था, मैंने तो नॉर्मल टी-शर्ट पहना है, नॉर्मल जींस पहना है। मेरे को थोड़ी कैमरे के सामने आकर कुछ बताना है। मेरी बेस्टफ्रेंड आई, हम तब भी खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे। मैं नॉर्मल सांस लेने की कोशिश कर रही थी। वो इतना हिला देने वाला मूमेंट था। ये जिंदगी का कोई छोटा पल नहीं था। और हम जानते हैं कि लोग हम पर ही इल्जाम लगाने वाले हैं। ये टी-शर्ट स्टंट होने से पहले ही हम सबको पता था कि लोग मुझे ही ब्लेम करने वाले हैं।’
धनश्री ने आगे बताया कि-
“मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में सोच रही थीं, तभी मैंने फोन उठाया और मुझे टी-शर्ट के बारे में पता चला। मैंने कहा क्या सच में इसने (युजवेंद्र) ऐसा किया? ये ऐसा हो गया? दिमाग में एक सेकेंड में लाखों थॉट्स आए कि अब ये होगा, अब वो होगा, उस मूमेंट मैंने सोच लिया, बॉस अब सब खत्म। मैं क्यों रोऊं।”
‘अरे व्हाट्सऐप कर देते…’ – धनश्री
आगे धनश्री से जब इस बारें में सवाल किया गया कि एक पॉडकास्ट में चहल से पूछा गया था कि वो तलाक के दिन वो टी- शर्ट क्यों पहनकर गए थे तो उन्होंने कहा उनके तरफ से धनश्री के लिए एक आखिरी मैसेज था तो आप इस पर क्या कहना चाहेंगी तो धनश्री ने कहा कि- “इस तरह की चीजों का दोष हमेशा महिला पर डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा- ‘अरे भाई वॉट्सऐप ही कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनना है। फिर तो एक टी-शर्ट भी काफी नहीं हैं।’

दरअसल, जब धनश्री और चहल का तलाक हुआ था तब चहल एक टी- शर्ट पहन कर आएं थे उसमें लिखा था कि- ‘बी योर ओन शुगर डैडी’।
युजवेंद्र ने 2020 में धनश्री से की थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र एक- दूसरे से शादी की थी।

20 मार्च को हुआ था तलाक..
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी।

