Contents
दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
दिल्ली के छह स्कूलों और मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रूसी भाषा में धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हुआ। इससे पहले 16 नवंबर को आरबीआई कस्टमर केयर को धमकी दी गई थी।
धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी ने बताया कि माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली के छह स्कूलों को भी आज सुबह धमकी मिली। स्कूलों को ईमेल भेजने वाले शख्स ने लिखा कि बम 13-14 दिसंबर को फटेगा।
दिल्ली के छह स्कूलों को भी मिले धमकी भरे मेल
दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात 12 बजकर 54 मिनट पर एक ईमेल मिला जिसमें अभिभावकों की बैठक और खेल दिवस पर हमला करने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह चार बजकर 21 मिनट पर, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह छह बजकर 23 मिनट पर, डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह छह बजकर 35 मिनट पर, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑफ डिफेंस कॉलोनी से सुबह सात बजकर 57 मिनट पर, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सफदरजंग से सुबह आठ बजकर 21 मिनट पर, वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह आठ बजकर 02 मिनट पर और वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह आठ बजकर दो मिनट पर फोन आए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान निरीक्षण के लिए इन स्कूलों में पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर अपने बच्चों को स्कूल न भेजने की गुजारिश की है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया
धमकी भरा मेल मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों के लिए कितना बुरा होगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
पिछले महीने भी भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर एक कॉल आया था और खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने केंद्रीय बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन बंद कर दिया था।