Death news in india: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव में सड़क न होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस और ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर करीब 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, और वही पोस्टमार्टम करने के बाद भी ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। ये सरकार के विकास की पोल खोलती नजर आती हैं। जहां सरकार गांव-गांव पक्की सड़क का दावा करती है, और एक तरफ घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव से रामपुर तक करीब 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण कीचड़ भरी कच्ची सड़क से आवाजाही करते हैं। बारिश में तो इस सड़क की हालत खराब हो जाती है कि वाहन तक नहीं पहुंच पाता। ग्रामीण कई सालों से गांव में सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग आज भी मांग बनकर ही रह गई है।
Contents
शव परिजनों को सौंप दिया
दानवाखेड़ा गांव में नदी में डूबने से ग्रामीण रहवासी उदन शाह उम्र 55 साल की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची। और सड़क खराब होने की कारण वाहन से अवकजवाक नहीं हो सकती जिसके कारण जोपना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कंधे पर उठाकर करीब 10 किलोमीटर सड़क तक रामपुर लाया और फिर शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों को रामपुर से दानवाखेड़ा तक कीचड़ भरी सड़क पर शव को कंधे पर उठा कर ले जाना पड़ा। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Death news in india: शव को कंधे पर उठाकर लाया गया
चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कि दानवाखेड़ा गांव निवासी उदन शाह अपनी दूसरी पत्नी के घर से पहली पत्नी के घर जा रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव के ही पास नदी में उसका शव मिला। गांव तक पहुंचाने के लिए पक्की सड़क नहीं होने के कारण जैसे तैसे गांव तक पहुंचे। जिसके बाद रामपुर से शव को वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया। 2 घंटे तक कंधे पर शव उठाकर चलते रहे
Read More- Heavy Rain In MP :भारी बारिश के कारण डैम हुए फुल, अब बाढ़ के हालात
मृतक के भाई का बयान
मृतक के भाई ने बताया भाई की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाना। रामपुर से दानवाखेड़ा तक 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण शव को कंधे पर उठाकर 2 घंटे तक चलते रहे।