डिंडौरी में 150 कांवड़ियों ने उफनती नदी पार की
Heavy Rain In MP मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल में रातभर से तेज बारिश हो रही है, जिससे बड़ा तालाब पूरी तरह भर गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है और गुरुवार तक इसमें 1666 फीट पानी था, जो शुक्रवार सुबह पूरा भर गया। कलियासोत के 10 और भदभदा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
लगातार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह 7 डैम के गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 5, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं।
4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम और मंदसौर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायसेन के भीमबेटका और सांची, विदिशा के उदयगिरि में भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि गुरुवार को मानसून ट्रफ एमपी के ऊपर रही। वेस्ट बंगाल में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एमपी की ओर आने लगा। एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर है। दो अन्य सिस्टम भी एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा।
बारिश में सिवनी अव्वल
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में 32 इंच हो गई है, जो कोटे की बारिश से 10.80 इंच ज्यादा है। मंडला, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 25 इंच या इससे ज्यादा है। रीवा सबसे पिछड़ा जिला है, जहां 8 इंच बारिश ही हुई है। अब तक प्रदेश में ओवरऑल 9% बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें पूर्वी हिस्से में 2% और पश्चिमी हिस्से में 15% ज्यादा पानी गिरा है।
150 कांवड़ियों ने पार की उफनती नदी
डिंडौरी के गोपालपुर गांव में सुलगी नदी का पानी डायवर्जन पुल के ऊपर से बह रहा है। यहां 150 कांवड़ियों ने जान जोखिम में डालकर पुल को पार किया। कांवड़िए अमरकंटक से नर्मदा जल लेकर कोरबा, छत्तीसगढ़ जा रहे हैं।
भोपाल में डैम की स्थिति
भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इस कारण शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खुले हैं। बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट हैं। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल में आज भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 3.4 इंच बारिश हो गई है। गुरुवार से ही भोपाल में बारिश हो रही है, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी है। भोपाल में अब तक 28.25 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत से अधिक है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने की वजह से बड़ा तालाब फुल हो गया। सुबह 9.10 बजे महापौर मालती राय और एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने पूजा-अर्चना के बाद एक गेट खोला। दोपहर 12 बजे तक 5 गेट खोल दिए गए। बारिश से घुंसी नदी भी उफान पर है।
वर्तमान में भोपाल के तीनों डैम की स्थिति
- कोलार: 8 में से 4 गेट खुले हैं, कुल 7 मीटर।
- भदभदा: 11 में से 5 गेट खुले हैं, प्रत्येक से 12 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा है।
- कलियासोत: 13 में से 10 गेट खुले हैं, आधा मीटर।
बड़ा तालाब में तेजी से बढ़ा पानी
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार शाम तक पानी का लेवल 1666 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक फुल हो गया। रात में ही 0.80 फीट पानी आ गया था। सुबह भी तेजी से पानी बढ़ रहा था, इसलिए गेट खोलने पड़े। बता दें कि भोपाल की तीन वाटर बॉडी यानी बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। कोलांस नदी का पानी सबसे पहले बड़ा तालाब में पहुंचता है।
Heavy Rain In MP
MP Weather News in Hindi: प्रदेश में 7 डैम के गेट खोले, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा