DC vs UP WPL 2025 6th Match: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन का 6वॉ मुकाबला 19 फरवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा।
दोनों टीमों का पिछले मैच में कैसा रहा प्रदर्शन
WPL में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेलने उतरी थी। दिल्ली का मुकाबला आरसीबी के साथ हुआ था जबकि यूपी की टक्कर गुजरात के साथ हुई थी। हालांकि, दिल्ली और यूपी की टीम को वडोदरा के इस कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।

DC vs UP के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड..
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना चार बार हुआ है। इनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने तीन जीत हासिल की हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स ने एक मैच जीता है।

DC vs UP के बीच WPL का मुकाबले का समय और कहां देखे
दिल्ली कैपिटल्स औप यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 7:00 बजे होगा। और इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस का स्क्वॉड
मेग लैनिंग (कप्तान)
एलिस कैप्सी
सारा ब्राइस
एनाबेल सदरलैंड
मिन्नू मणि
शैफाली वर्मा
अरुंधति रेड्डी
एन चरानी
शिखा पांडे
जेमिमा रोड्रिग्स
नंदिनी कश्यप
स्नेहा दीप्ति
जेस जोनासेन
निकी प्रसाद
तानिया भाटिया
मारिज़ैन कैप
राधा यादव
टिटास साधु
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड
दीप्ति शर्मा (कप्तान)
वृंदा दिनेश
ग्रेस हैरिस
तहलिया मैकग्राथ
किरण नवगिरे
उमा छेत्री (विकेट कीपर)
सोफी एक्लेस्टोन
अलाना किंग
श्वेता सेहरावत
साइमा ठाकोर
क्रांति गौड़
Watch Now- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री बोले राम भगवान के 5 बाप |
