Daylight shooting in Sihora: जबलपुर के सिहोरा में दिनदहाड़े गोलीकांड का मामला सामने आया है.. जहा एक युवक को दो बदमाशों ने आकर गोली मारदी.. इस घटना में युवक की मौत हो गई है.
बता दें की बाइक पर जा रहे युवक को दो बदमाशों ने रोका.. और जब युवक भागने लगा तो उसका पीछा किया.और एक बदमाश ने उसे पकड़कर सड़क पर पटक दिया.. वहीं दूसरे ने युवक से सिर से सटाकर तीन गोलियां चला दीं.

in Sihora: पूरी घटना का वीडियों भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार वारदात खितौला थाना इलाके की है.. जिसमें बारीबहु स्टेडियम के पास गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे .. दो लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया..

बता दें की हमलावर जिस मोटरसाइकिल पर आए थे, उसी पर बैठकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
और युवक को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की पहचान हो चुकी है.
युवक की पहचान धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (45) के रूप में हुई है। जहा जांच में पता चला कि धर्मेंद्र का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे. और वारदात के बाद उसी पर बैठकर भाग निकले. बदमाशों ने धर्मेंद्र पर 3 गोलियां चलाईं.
Daylight shooting in Sihora: भाई ने बताई वजह
धर्मेंद्र के छोटे भाई राहुल ठाकुर ने मामले को लेकर कहा की- भैया और सिहोरा निवासी अस्सू विश्वकर्मा के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी.और कुछ साल पहले भी अस्सू ने चिंटू पर गोली चलाई थी.
और तब हमरे द्वारा एफआईआर की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
और जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से हत्या की धमकी दी थी. बता दें की अस्सू पर मारपीट, लूट और डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
