David Malan Retirement: टी 20 विश्वकप 2024 खत्म होते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संयास का एलान कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मलान ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और सिर्फ 7 साल में उन्होंने संयास भी ले लिया।
Read More- contaminated water: इस पानी में जहर है! पांढुर्णा में गंदा पानी से दो की मौत, 30 बीमार
Contents
इंग्लैंड के लिए मलान का योगदान
उन्होंने अपने छोटे से करियर में ये खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना सरीखा होता है। डेविड मलान ने इंग्लैंड की तरफ से 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। मलान ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए। बड़ी बात ये है कि मलान ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया और साथ ही वो एक ऐसा कारनामा करने में भी कामयाब रहे जो बड़े बड़े खिलाडी अपने पूरे करियर में ना कर पाए।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
David Malan Retirement: नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं
डेविड मलान वनडे और टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज थे। खासतौर पर टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। मलान ने 62 टी20 मैचों में 36.38 की औसत से 1892 रन बनाए और लंबे वक्त तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन अपने पास रखी। मलान दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे जो टी20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने भी टी20 रैंकिंग में लंबे वक्त तक नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कायम किया हुआ था लेकिन उनकी सर्वाधिक रेटिंग 897 थी।