सुबह-सुबह लुंगी में पहुंचे SDM, लोग हुए हैरान
Datia SDM lungi protest: मध्यप्रदेश के दतिया में प्रशासनिक कार्रवाई का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। शहर के पीतांबरा पीठ उत्तर गेट पर एसडीएम संतोष तिवारी लुंगी पहनकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। हाथ में माइक लेकर उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में दुकानदारों को समझाया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। SDM को इस रूप में देखकर पहले तो लोग चौंक गए, लेकिन उनके तेवर देखकर तुरंत समझ गए कि कार्रवाई गंभीर है।
माइक से दी दो टूक चेतावनी, दुकानदारों में भगदड़
एसडीएम संतोष तिवारी ने माइक से साफ शब्दों में कहा – “एक महीने से हर शनिवार दो घंटे खड़े होकर समझा रहा हूं, लेकिन अब सीधा सामान जब्त करूंगा।” उनकी यह चेतावनी सुनते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अपने ठेले व सामान समेटते नजर आए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर सुर्खियां बटोरी हैं।
लगातार दो महीने से चल रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम
जिला प्रशासन बीते दो महीनों से लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है। हर बार अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन दुकानदार फिर से वहीं कब्जा कर लेते हैं। अब प्रशासन ने सख्त तेवर अपनाते हुए किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे अतिक्रमणकारियों में डर का माहौल बन रहा है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन गंभीर
Datia SDM lungi protest: दतिया की प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ पर रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनकी आवाजाही में बाधा न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार सतर्क है। पीठ के आसपास अतिक्रमण न हो, इसके लिए अधिकारियों की टीम रोजाना निरीक्षण कर रही है और अब एसडीएम के लुंगी वाले अंदाज़ ने इस मुहिम को और मजबूती दे दी है।
