sa vs afg odi live: एक तरफ भारत और बांग्लादेश के बिच टेस्ट सीरीज हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज जीत कर धमाल मचा दिया है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने शारजाह में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. गुरबाज के 105 और अजमतुल्लाह ओमरजई के तूफानी 86 रन की मदद से टीम में 311 रन ठोक दिए. साउथ अफ्रीका की ओर कप्तान टेम्बा बावुमा ने टोनी डी जॉर्जी के साथ 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर बावुमा ओमरजई के शिकार हो गए और उनके आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई. साउथ अफ्रीका 61 रन बनाने में अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए.
अजमतुल्लाह ओमरजई ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. इसके बाद टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और नांगेलिया खरोटे ने गेंदबाजी की कमान संभाली. इन दोनों गेंदबाजों के सामने बावुमा की टीम ने घुटने टेक दिए. दोनों ने मिलकर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. राशिद ने 9 ओवर में महज 19 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. वहीं नांगेलिया ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 134 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहले वनडे मुकाबले में भी पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई थी, जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से चेज कर लिया था.
