Contents
बेटों को बीच सड़क पर गोली मारी,पिता को घर बुलाकर की हत्या
Crime News Update: दमोह में दिल दहला देने वाला वारदात सामने आई है.जहां ग्राम बांसा तारखेड़ा में होमगार्ड जावन और उसके दोनों बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.आरोपियों ने दोनों बेटों को दिनदहाड़े बीच सडक पर गोली मारी और उनके पिता को घर बुलाकर हत्या कर दी गई.घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है.
Crime News Update: हत्या की वजह जमीन विवाद
दमोह में होमगार्ड जवान और उसके दो बेटों की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव का है।एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का उसके ही परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। करीब एक महीने पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था। आरोपियों ने सोमवार को रमेश विश्वकर्मा को समझौता करने के लिए परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया, जहां धारदार हथियार से हमला कर दिया।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Crime News Update: बीच सड़क पर मारी गोली
घटना के वक्त रमेश के दो बेटे उमेश और विक्की दमोह जा रहे थे। आरोपियों ने उनको रास्ते में गोली मार दी। दोनों की सड़क पर ही मौत हो गई। एसपी का कहना है कि आरोपियों के परिजन ने जो नाम बताए उनके आधार पर उनकी खोजबीन करने के लिए टीम में गठित कर दी गई है। एसपी ने आरोपियों के नाम बताने से मना कर दिया।
Read More- Do u know Kanatal : कनाताल की इन जगहों को देखकर खो जाएगी सुधबुध
Crime News Update: हत्याकांड से फैली दहशत
Crime News Update: इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की पूरी जानकारी ले रही है और पूरे बांसी ग्राम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल घटना की कोई जानकारी और आरोपियों के नाम साझा नहीं किए हैं.