भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टबूर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है. अब टॉम लैथम के न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान होंगे. इससे पहले ये जिम्मेदारी टिम साउदी के पास थी. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली बार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. साउदी ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि उन्होंने ये फैसला टीम की हित में लिया है. केन विलियमसन ने 2022 में कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद साउदी को ये जिम्मेदारी दी गई थी और अब टॉम लैथम को इस काम के लिए चुना गया है. बता दें लैथम इससे पहले 9 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने दूसरी बार इस रोल को दिया गया है.
लगातार 4 हार के बाद लिया फैसला
टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम लगातार 2 सीरीज हार चुकी है. इसी साल उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका था और अब श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. गॉल में तो न्यूजीलैंड की बहुत शर्मनाक हार हुई. श्रीलंका ने एक पारी और 154 रनों से मात दी थी.
कप्तानी से खुद का प्रदर्शन हुआ खराब
टिम साउदी ने जब से कप्तानी संभाली है, उनका खुद का प्रदर्शन बेहद खराब हो गया है. वो अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. साउदी ने 2 साल तक न्यूजीलैंड की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 14 मुकाबले खेले जिसमें 38.60 की औसत 35 विकेट लिए, जबकि उनके करियर का औसत 28.99 है.