CG NEWS : कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और बाबा बागेश्वर के बीच वार-पलटवार लगातार जारी हैछत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान उठे विवाद ने राजनीतिक रूप ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के ‘देश छोड़ दें’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी का एजेंट बताया। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है।
CM साय ने क्या कुछ कहा ?
सीएम ने कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों का देश रहा है। हमेशा से ऋषि मुनियों का सम्मान होता आया है। यदि भूपेश बघेल पं. धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी का एजेंट कर रहे हैं तो यह सनातन का अपमान है। बागेश्वर धाम का अपमान है।
CG NEWS : क्या है पूरा मामला
भूपेश बघेल ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाते हैं। इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास है, तो ऐसे लोगों को देश छोड़ देना चाहिए। इस पर फिर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजनों की आड़ में पैसा बटोरने आते हैं और व्यवहार में बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
शास्त्री का पत्रकारों पर वार
भूपेश बघेल ने कहा, ‘जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं। वह कल का बच्चा है और हमें सनातन धर्म सिखाने चला है।’ इसके अलावा बागेश्वर बाबा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री पत्रकारों पर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि जिस पत्रकार को खुजली हो, वो सवाल पूछ सकता है। इसे कांग्रेस ने पत्रकारों का अपमान बताया है।
