
2 दिनों तक नेचुरल फॉर्मिंग पर होगी चर्चा
CM Inaugurate OrganicFarming Workshop : सीएम डॉ. मोहन यादव ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की। यह कार्यशाला कृषि विभाग द्वारा राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई।
जैविक खेती कार्यशाला का शुभारंभ
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने “एक जिला, एक उत्पाद” योजना के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने जैविक खेती से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल देखे और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और अनुभव जाने।
सीएम ने जैविक खेती पर दिया जोर
सीएम ने कहा वेर्तमान खेती में रासायनिक उर्वरकों, खरपतवार नाशकों एवं कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग के कारण भूमि एवं वातावरण में हानिकारक तत्वों की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण पर्यावरण, मृदा उर्वरता तथा मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पर्यावरण और उपभोक्ता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये कृषि में रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है.
हमे केमिकल के उपयोग से बचना है-CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 11.48 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है. हमें खेती के क्षेत्र में केमिकल के उपयोग से बचना है. किसानों को हम सोलर पंप भी देंगे, ताकि वे बिजली के बिल से मुक्ति पाएं. अन्य उद्योगों के साथ हमें कृषि आधारित उद्योगों को भी बढ़ावा देना है. हम प्रदेश में दूध उत्पादन की क्षमता 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएंगे.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
वर्कशॉप में इस पर होगी चर्चा?
CM Inaugurate OrganicFarming Workshop : कार्यशाला में जैविक कपास,
फल एवं सब्जियां एवं अन्य फसलों के लिए…
जैविक खेती पद्धति एवं उत्पादों की मूल्य श्रृंखला विकसित करने पर विस्तृत चर्चा की जायेगी.
साथ ही प्रदेश के विकास के लिए रणनीति तैयार की जायेगी.
कार्यशाला में केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी,
वैज्ञानिक,
संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी,
एफ.पी.ओ.
एवं जैविक खेती के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
