मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल
CM ने कहा – मंत्रियों की परफार्मेंस भी देखी जाएगी। इस आधार पर मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है। मनाली में विंटर कार्निवाल का आरंभ करने के दौरान CM सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। इसको लेकर सीएम सुक्खू हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

बयानबाजी के दौर के बाद बड़े बदलाव
बिते दिनों लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से अधिकारियों पर सवाल उठाने के बाद चले बयानबाजी के दौर के बाद अब बड़े स्तर पर बदलाव और फेरबदल की संभावना बन गई है। सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह को अपने विभाग पर ध्यान देने की नसीहत दी थी। इसके बाद होलीलॉज में मंत्री विक्रमादित्य के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे।
Himachal Cabinet Expansion: छिन सकते हैं विभाग
CM सुक्खू ने स्पष्ट कर दिया है कि विस्तार के साथ फेरबदल भी होगा। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के विभाग उनसे छिन सकते हैं।
कांगड़ा-मंडी से बन सकते हैं मंत्री
Himachal Cabinet Expansion: ये भी कहा जा रहा हैं कि मंडी और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। मंडी से कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर का नाम सामने आ रहा है। वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से संजय रतन, आशीष बुटेल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

