
सीएम रेखा गुप्ता

CM Rekha Gupta news : पुलिस को कहा ‘ठुल्ला’, सदन में हंगामा
CM Rekha Gupta news : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पुलिस वालों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द की इस्तेमाल किया है. जिसके कारण दिल्ली के पूर्व सीएम की जमकर आलोचना हुई और उन्हें मांफी मांगनी पड़ी थी .
सीएम ने पुलिस को कहा ‘ठुल्ला’
दिल्ली विधानसभा में को दिल्ली परिवहन निगम की कैग रिपोर्ट पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पुलिसकर्मियों पर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया है. दरअसल, कैग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सीएम ने एक किस्सा सुनाते हुए पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कह दिया. इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी पुलिस वालों के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.
सदन में विपक्ष का हंगामा
सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिकर्मियों पर ऐसे शब्द का उपयोग करने पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने इस शब्द को सदन की कार्यवाही से हटवाया. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में कहानी सुनाते हुए कहा, ‘एक गांव में एक दुकानदार के यहां चोरी हो गई. राशन की दुकान थी, बड़ी चोरी हुई. उसने थाने में रिपोर्ट लिखाई. वहां पुलिस, पंजाब की पुलिस जैसी थी. उसके बाद, दो ठुल्ले इधर, दो ठुल्ले उधर, चारों तरफ खड़े हो गए. वहां बादाम की बोरी थी, पुलिस वाले चोरी के बार में पूछते हुए बादाम खाते रहे और पूछते रहे कि चोरी हुए सामानों की सूची बनवाओ. दुकानदार ने कहा अभी तो चोरी होती ही जा रही है यही स्थिति दिल्ली सरकार की थी.’
केजरीवाल ने भी पुलिस को कहा था ठुल्ला
आम आदमी पार्टी के संयोजक और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करीब एक दशक पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद कई दिनों तक विवाद चला था और मुख्यमंत्री को माफी मांगनी पड़ी थी. केजरीवाल ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है. अगर दिल्ली पुलिस का ठुल्ला किसी रेहड़ी-पटरी वाले से पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ केस क्यों नहीं दर्ज होना चाहिए. हमें ये मंजूर नहीं है.’
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
Click This :- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app