सरसी आईलैंड की खासियत जानकर हो जाएगे हैरान

MP NEW TOURIST DESTINATION: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सरसी आईलैंड का शुभारंभ किया. सरसी आईलैंड का निर्माण ब्यौहारी ब्लॉक के बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में किया गया है, जिसे पर्यटकों के लिए सुविधायुक्त और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए ढेर सारी सुविधाएं हैं.
MP NEW TOURIST DESTINATION: सीएम मोहन यादव ने किया उद्घाटन
अफसरों का कहना है कि एक बार जो भी पर्यटक यहां पहुंचेगा, वह यहां का दीवाना हो जाएगा, क्योंकि यहां अनूठे अनुभव होंगे. इसे ईको सर्किट परियोजना के तहत विकसित किया गया है. ये आइलैंड क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के शिवशेखर शुक्ला बताते हैं “सरसी आइलैंड रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है.”
MP NEW TOURIST DESTINATION: पर्यटकों रोमांचित करेगा वॉटर स्पोर्ट्स

सरसी आईलैंड में तीन बोर्ड क्लब बनाए गए हैं, जो वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव देंगे. पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते हैं. अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. यहां एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही कॉरपोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच में आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है. पर्यटकों की सेहत, स्टडी और मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. रिसोर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया भी तैयार किया गया है. शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे.
MP NEW TOURIST DESTINATION: प्रकृतिक सुंदरता से भरपूर आईलैंड
यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह अनूठा और रोमांचक अनुभव होगा, क्योंकि सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.यहां से पर्यटक प्रकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव देंगे.
MP NEW TOURIST DESTINATION: रिसॉर्ट के एक कमरे का किराया 9 हजार

23 एकड़ में फैले इस रिसॉर्ट में 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं. वहीं इस रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 9 हजार रुपये है. हालांकि पर्यटकों को एक कमरे के लिए 10, 600 रुपये देना होगा.
