शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर…

changing names of 11 villages: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 11 गावों के नाम बदल दिए है.सीएम की घोषणा के बाद अब इन 11 गांवों की पहचना नए नाम से की जाएगी.
changing names of 11 villages: सीएम 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा
मध्यप्रदेश शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी कहा जाएगा.
changing names of 11 villages: पहले 3 गांवों के नाम बदले
इससे पहले भी पांच जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के तीन गांव के नाम बदलने का ऐलान किया था. मंच से उन्होंने गजनीखेड़ी गांव को चामुंडा महानगरी, मौलाना गांव को विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव को जगदीशपुर नाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक मोहन यादव की सरकार मध्य प्रदेश के और भी कई जिलों के ऐसे गांव के नाम बदलेगी, जो मुगल सल्तनत के हैं या उसकी याद दिलाते हैं.