CM Mohan spoke about Bhagirathpura: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का आकड़ा 18 से बढ़कर 20 हो गया है. सरकार ने हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में सिर्फ चार मौतें भर होना माना है, और दूसरी तरफ 18 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है.



2-2 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी
बता दें की प्रशासन ने परिजन को मुआवजा देने के लिए बनाई गई सूची में बुधवार को दो नए नाम जोड़े हैं.
अधिकारियों का कहना है कि.. दूषित पानी से भले ही 6 लोगों की मौत हुई है, लेकिन जहां भी मौत की सूचना मिल रही है, वहां क्रॉस चेक कर आर्थिक सहायता दी जा रही है..
CM Mohan spoke about Bhagirathpura: सीएम बोले- हम आंकड़ों में नहीं पड़ रहे हैं

इंदौर में मौत के आंकड़ों और जिन्हें मुआवजे दिया गया है, उनकी संख्या में अंतर को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे लिए एक भी व्यक्ति की जान जाना कष्टदायक है.
CM Mohan spoke about Bhagirathpura: साथ ही उन्होंने कहा की हम इसके आंकड़े में नहीं पड़ रहे हैं. प्रशासन की नजर में उनका अपना तरीका होता है. प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतकों की संख्या तय की है लेकिन यह फाइनल नहीं है.
सीएम मोहन यादव ने कहा की नगर निगम के माध्यम से भी मृत्यु-पंजीयन होता है. जो भी संख्या सामने आएगी, राज्य सरकार संबंधितों के परिजन को राहत राशि देने का काम करेगी.
इस खबर को भी पढ़े- भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18 लोगों की मौत..वेंटिलेटर पर 3
