मोहन सरकार मुफ्त में दे दीं इतनी सारी चीजें

CM Diwali Gift: : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिवाली से पहले सौगातों का झड़ी लगा दी है. धनतेरस और दीपावली के त्योहार को देखते हुए मोहन सरकार ने अपने कर्मचारियों को एडवांस में सैलरी देने का ऐलान किया तो वहीं अब राज्य के लोगों को भी दीवाली गिफ्ट मिला है.
सरकारी कर्मचारियों की बढ़ाई गई दीपावली की छुट्टियां
मध्य प्रदेश में इस बार सरकारी कर्मचारी दीपावली धूमधाम से मना सकेंगे, क्योंकि दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का भी अवकाश घोषित किया गया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, ”दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा भी धूमधाम से मनाई जाए. इसके लिए गोवर्धन पूजा पर हमारे सभी शासकीय संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है. 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवम्बर तक चार दिन उत्सव मनाया जाएगा.”
CM Diwali Gift: गैस सिलेंडर में मिलेगी सब्सिडी
राज्य में लाड़ली बहनों के गैस सिलेंडर पर मोहन यादव सरकार 398 रुपये की सब्सिडी देगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 160 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. मध्य प्रदेश में अभी घरेलू गैस सिलेंडर 884 रुपए का मिल रहा है. प्रदेश सरकार के इस ऐलान के बाद लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए मिलेगा, क्योंकि 398 रुपए प्रदेश सरकार सब्सिडी के रूप में देगी.
CM Diwali Gift: दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दीपावली से पहले एक और तोहफा दिया है. दरअसल, कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने 4 दिन पहले ही सैलरी देने का ऐलान किया था. अक्टूबर महीने का वेतन 1 नवंबर के स्थान पर अब 25 अक्टूबर को कर्मचारियों को सैलरी मिल गई है. हालांकि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को लेकर कर्मचारियों को अभी तक ठोस भरोसा सरकार की तरफ से नहीं मिला है.